साउथ एक्टर डेनियल बालाजी का हार्ट अटैक से निधन

Date:

- Advertisement -

तमिल एक्टर डेनियल बालाजी का शुक्रवार ,29 मार्च को एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 48 वर्षीय डेनियल को कथित तौर पर सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था. डेनियल के निधन की खबर ने तमिल फिल्म उद्योग और उनके फैंस को काफी स्तब्ध कर दिया है. डेनियल के निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया है, एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर वेत्रिमारन और गौतम वासुदेव मेनन उन्हें श्रद्धांजलि देने अस्पताल भी पहुंचे. तो वहीं डायरेक्टर मोहन राजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा “बहुत दुखद ख़बर. वह मेरे लिए फिल्म संस्थान में शामिल होने के प्रेरणा थे. वह बहुत अच्छे दोस्त थे. उनके साथ काम करना था .उन्हें मिस कर रहा हूं. उनकी आत्मा को शांति मिलें.”


हार्ट अटैक ने ली जान: नहीं रहे साउथ एक्टर डेनियल बालाजी, 48 की उम्र में ली आखिरी सांस - tamil actor daniel balaji passes away due to heart attack-mobileडेनियल ने अपने करियर की शुरूआत कमल हासन की फिल्म ‘मरूधुनायगम’ में यूनिट प्रोडेक्शन मैनेजर के रूप में की थी. इसके बाद वह छोटे पर्दे पर चले गए. जहां उनके रोल का नाम डेनियल था. जिससे उन्हें स्क्रीन नाम डेनियल बालाजी मिला. डेनियल ने धारावाहिक “चिट्ठी” में अपने रोल के लिए खूब नाम कमाया. तमिल फिल्मों के अलावा, उन्होंने कई तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में एक्टिंग किया है. डेनियल का फिल्मी डेब्यू साल 2022 में तमिल फिल्म ‘अप्रैल मधाथिल’ से हुआ. उन्होंने “वेट्टैयाडु विलायडु” और “कक्का कक्का” में यादगार रोल निभाई हैं. उन्हें अंतिम बार फिल्म ‘अरियावन’ में देखा गया था


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ प्रतिमान केंद्र अवलोकन 

कानपुर नगर-शनिवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एंव यू सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गणेश नगर के के संयुक्त...

कानपुर कमिश्नरेट में खुला पहला ‘ई मालखाना’ अब बारकोड स्कैन होते ही मालखाने की सारी जानकारी होगी सामने ।

कानपुर कमिश्नरेट में ई मालखाने की शुरुआत की गई, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ई मालखाने का...

कानपुर में 40 फीट से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत, लाश सीट में धंसी, झांसी रेलवे लाइन ठप,...

कानपुर में गुरुवार देर शाम एक ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गया।...

कानपुर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Sports Desk : कानपुर के श्याम नगर स्थित टाइगर क्लब के सहयोग से मधुबन पार्क में कानपुर डिस्ट्रिक्ट...
Enable Notifications OK No thanks