सरकारी बाबू को चाय पिलाने के बहाने घर बुलाया, फिर फिल्मी स्टाइल में करा दी शादी

Time to write @

पटना: बिहार से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसकी चर्चा बिहार से लेकर सारे देश में और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है बताते चले की बिहार के पटना जिले से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है, विवाह को लेकर लड़का पक्ष का कहना है कि उसकी जबरन शादी की गई है, जबकि लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि लव मैरिज शादी हुआ है. लड़की के घरवालों का कहना है कि पिछले छह महीने से लड़का एवं लड़की का आपस में प्रेम संबंध में थे. पिछले दिनों लड़का रिंटू कुमार लड़की को भगा ले गया था और इस मामले में मामला भी दर्ज करवाया गया था, जब पुलिस के द्वारा लड़का को घर बुलाया गया तो परिवारजनों ने राजी-खुशी से दोनों की शादी कर दी।


क्या है पूरा मामला : यह मामला तीन जिलों से संबंधित है जिसमें समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं बेगूसराय शामिल है. दरअसल लड़का बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र के पतला गांव के रहने वाले रिंटू कुमार है जो वर्तमान में सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर पंचायत में राजस्व कर्मचारी है, जबकि समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली लड़की है जिसका नाम चंद्रकला रानी है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों रिंटू कुमार के यहां चंद्रकला रानी के पिता शादी का रिश्ता लेकर गए थे, लेकिन रिंटू कुमार ने शादी करने से मना कर दिया था।

चाय पिलाने के बहाने घर बुलाया : पिछले दिनों रिंटू कुमार छुट्टी के मौके पर अपने घर आए थे, इस दौरान चंद्रकला रानी को भी उसके परिजनों ने अपने एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया था, जहां पर रिंटू कुमार और चंद्रकला रानी दोनों की मुलाकात भी हुई थी, इस दौरान रिंटू कुमार को चाय पिलाने के लिए घर भी बुलाया गया था. इसी मौके पर चंद्रकला रानी के परिजनों ने कहा था कि चंद्रकला रानी की परीक्षा का सेंटर सीतामढ़ी में पड़ा है और उसकी सहायता कर दीजिए. इस बात को लेकर रिंटू कुमार राजी हो गया।

अपहरण का केस : इसके बाद चंद्रकला रानी को उसके परिजनों ने सीतामढ़ी ले जाकर रिंटू कुमार के पास छोड़ दिया और विभूतिपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और रिंटू कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया तो रिंटू कुमार चंद्रकला रानी को लेकर थाने पहुंचा, जहां पहले से ही परिजन मौजूद थे. इसी दौरान पुलिस के मौजूदगी में एक मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

अंग्रेजों को याद दिलाई थी औक़ात, ऐतिहासिक है कानपुर के गंगामेला, भैंसा ठेला, ऊँट, और घोड़ों की निकलती सवारी

KANPUR GANGA MELA : देशभर में होली का महोत्सव धूमधाम से ज्यादातर एक या दो दिन मनाया जाता...

सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी “बिल्ड भारत एक्सपो-2025” के प्रथम संस्करण की मेजबानी करेगा दिल्ली, आईआईए ने जानकारी

• इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, हॉल न० 06, नई दिल्ली...
Enable Notifications OK No thanks