गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में इस समर में कपड़ो को लेकर महलाओं में एक अलग सोच रहती है की आखिर वो इस मौसम में कैसे अलग नज़र आएं क्योंकि गर्मियों के मौसम में महिलाएं ऐसे आउटफिट पहनना पसंद करती हैं जिसमें वो कंफर्टेबल हो साथ इस आउटफिट में वो कूल भी नजर आए। ऐसा आउटफिट पहने का पहला मकसद जहां कंफर्टेबल होना है तो वहीं ये भी है ये आउटफिट आराम से कैरी कर पाएं क्योंकि समर सीजन में आउटफिट्स पहनना एक बड़ा टास्क होता हैं। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप समर सीजन में पहन सकती हैं साथ ही इस तरह के आउटफिट्स में काफी कूल भी नजर आयेंगी।
टाइअप ट्राउज़र्स
सिंपल लुक और कूल नजर आने के लिए महिलाएं टाइअप ट्राउज़र्स पहन सकती हैं। वहीं टाइअप ट्राउज़र्स के लिए आप एक्ट्रेस डायना पेंटी के आउटफिट से आईडिया ले सकती हैं। डायना पेंटी ने ट्राउज़र्स और स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहनी हैं जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं इस तरह की ड्रेस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह सस्ते दाम में मिल जाएंगी।
रफल ड्रेस
इस तरह की ड्रेस समर सीजन के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस हिना खान ने भी रफल ड्रेस पहनी है और इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। ये रफल ड्रेस कही घूमने के दौरान आप पहन सकती हैं। ये ड्रेस काफी कंफर्टेबल है और इस वजह से इस कैरी करना भी इजी है। वहीं इस तरह की ड्रेस आपको कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म या बाजार में आराम से मिल सकती हैं और इस ड्रेस को सस्ते दाम इन दोनों जगहों से खरीद सकती हैं।
व्हाइट शॉर्ट्स एंड मल्टी कलर टॉप
कूल नजर आने के लिए शॉर्ट्स और मल्टी कलर टॉप भी पहन सकती हैं और इसे किस तरह वियर करें इसके लिए आप एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के लुक से आईडिया ले सकती हैं। जहां कही घूमने के दौरान ये शॉर्ट्स और मल्टी कलर टॉप परफेक्ट ऑप्शन है तो वहीं ये शॉर्ट्स और मल्टी कलर टॉप आपको आसानी से कई कलर आप्शन में मिल जायेगा सह ही आप ऑनलाइन भी इन्हें सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।
Image credit : GOOGLE