भारी उतार चढ़ाव के बीच आज शेयर बाजार में 15 अप्रैल को गिरावट देखने को मिली है, ऐसे में निवेशकों में एक बार फिर से मायूसी नज़र आयी बताते चलें की सेंसेक्स 845 अंक की गिरावट के साथ 73,399 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 246 अंक की गिरावट रही, ये 22,272 के स्तर पर बंद हुआ, बाजार पर ईरान-इजरायल युद्ध के टेंशन का असर देखने को मिला है, ऐसे में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट रही और सिर्फ 3 में तेजी देखने को मिली, आज मीडिया, बैंकिंग और आईटी शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही, इससे पहले शुक्रवार यानी 12 अप्रैल को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 793 अंक की गिरावट के साथ 74,244 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 234 अंक की गिरावट रही, ये 22,519 के स्तर पर बंद हुआ था.