
NEW DELHI : इस बार के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में कई लोकप्रिय चेहरों का आगमन हुआ है, इसी बीच देश की मशहूर गायिका ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है, बताते चलें की इस बार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अनुराधा पौडवाल शनिवार (16 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. उन्होंने दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं बीजेपी जॉइन कर रही हूं. इस पार्टी की सनातन धर्म में गहरी आस्था है. भाजपा में शामिल होना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है !

