NEW DELHI : अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाने वाली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक बार फिर से उस वक्त चोटिल हो गई जब वो हेलीकॉप्टर में चढ़ने जा रही थी, ये चोट दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर पर चढ़ते समय ममता बनर्जी को लगी, बता दें कि ममता बैनर्जी जैसे ही हेलिकॉप्टर के भीतर जाने वाली थी वैसे ही वो गिर गईं वो एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थीं, उनको वहां टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करना था, ऐसे में जब ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर के अंदर जा रही थीं, उसी वक्त उनका संतुलन बिगड़ गया तथा वह लड़खड़ा कर गिर गईं, इस दौरान उनके पैर में हल्की चोट आई है।
प बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर में बैठे-बैठे गिरीं मुख्यमंत्री
Date:
- Advertisement -