
NEW DELHI : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में पेशी हुई, इस दौरान ईडी ने कोर्ट समक्ष केजरीवाल की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की जिस पर कोर्ट ने केजरीवाल को 7 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, इसी मामले आज बीआरएस नेता के कविता को भी कोर्ट में पेश किया गया, अदालत ने के कविता को भी 7 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई।
खबरों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई हो रहा था और उनका शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था, ईडी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उनको इंसुलिन दी गई, बता दें कि सोमवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने शुगर की बीमारी और ब्लड शुगर के स्तर में जारी उतार-चढ़ाव के इलाज के लिए अपनी पसंद के निजी डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजाना 15 मिनट परामर्श की इजाजत मांगी थी।
