नहाते समय 26 वर्षीय महिला टीचर की मौत, जानिए कितना खतरनाक है गैस गीजर?

Date:

- Advertisement -
- Advertisement -

Gas Geyser Accident: कानपुर में गैस गीजर ने एक महिला टीचर की जान ले ली। तीन महीने पहले ही मृतिका टीचर का चयन बिहार शिक्षा भर्ती में हुआ था। महिला टीचर अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने घर आई थी। बताया जा रहा है कि बाथरूम में लगे गैस गीजर के लीक होने के चलते यह हादसा हुआ है।

बता दें कि कानपुर के रावतपुर क्षेत्र के केशवपुरम आवास विकास में रहने वाले संतोष यादव का ट्रक बॉडी का कारखाना है। उनकी 26 वर्षीय बेटी अमिता का तीन पहले ही बिहार शिक्षा भर्ती में चयन हुआ था। अमिता बिहार में अपनी नौकरी कर रही थी। लेकिन उन्नाव के रघुवीर खेड़ा में रहने वाली उसकी चचेरी बहन की शादी थी, इसलिए अमिता कुछ ही दिन पहले बिहार से कानपुर लौटी थी।

बाथरूम में बेहोश हो गई अमिता

अमिता के पिता अनुसार, शादी में शामिल होने के बाद अमिता कानपुर घर लौट आई थी। घटना वाले दिन अमिता नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ था। काफी देर होने के बावजूद जब वो बाहर नहीं निकली तो उसकी माँ ने बार-बार आवाज लगाई और दरवाजे को खटखटाया। लेकिन तब भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोडा तो अमिता फर्श पर बेहोश पड़ी हुई थी। आनन-फानन में अमिता को एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि हालत बेहद नाजुक है। सिर्फ पल्स और हार्टबीट चल रही है, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं है। दो दिन तक कोई सुधार नहीं होने पर परिवार के लोगों ने अमिता को हैलट में एडमिट कराया।

दो दिन बाद थम गई हार्टबीट

वहीं रविवार रात को शिक्षिका अमिता की हार्टबीट भी थम गई। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां और पिता तो अस्पताल में बेहोश होकर गिर पड़े। भाई भी बदहवास हो गया। इसी बीच सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिर सोमवार को शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

अमिता के पिता ने कहा कि बेटी की नौकरी लगने के बाद उसके लिए लड़का ढूंढ रहे थे। वे उसकी शादी बेहद ही धूमधाम से करना चाहते थे। लेकिन गैस गीजर ने पूरे परिवार की खुशियों को पलभर में छीन लिया। पिता रोते हुए बोले कि जिनके भी घर में गैस गीजर लगा हो उसे फौरन निकालकर फेंक दें। गैस गीजर बेहद खतरनाक और जानलेवा है।

Gas Geyser Accident – जानें कितना खतरनाक हो सकता है गैस गीजर

=> देर तक ऑन रहने से गैस गीजर ज्यादा गर्म हो जाता, जिस कारण गीजर फट सकता है।

=> बॉयलर पर प्रेशर ज्यादा पड़ता है, जिससे लीकेज हो सकता है।

=> लीकेज होने से करंट लग सकता है, जिससे मौत हो सकती है।

=> गीजर वायर अगर कॉपर का नहीं है, तब भी फट सकता है।

=> गीजर अगर बाथरूम के अंदर लगा है तो प्रॉपर वैंटिलेशन न होने पर दम घुट सकता है, जिससे मौत भी हो जाती है।

गीजर में से कार्बन मोनो ऑक्साइड और नाइट्रो ऑक्साइड गैस बनती है। गीजर से लीक होने वाली ये कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस इंसान को बेहोश कर देती है। ये इतनी खतरनाक होती है कि इससे दिमाग काम करना बंद कर देता है, ये सब इतना जल्दी होता है कि पीड़ित कुछ समझ ही नहीं पता। कई मामलों में इस खतरनाक गैस से लोगों का ब्रेन डेड भी हुआ है।

गैस गीजर लगवाने से पहले बरतें ये सावधानियां

=> कंपनी के इंजीनियर से ही गीजर की फिटिंग करवाएं, खुद लगाने की कोशिश न करें।

=> ISI मार्क वाला कंपनी का ही गीजर खरीदें, लोकल गीजर लेने से बचें।

=> गीजर लगने के बाद चेक कर लें कि अर्थिंग सही है या नहीं।

=> गीजर ऐसी जगह लगवाएं जहां खुली हवा हो या वेंटिलेशन का प्रॉपर इंतजाम हो।

=> गैस लीकेज होने पर गीजर न चलाएं, तुरंत चेक कराएं।

=> जिस बाथरूम में आप गीजर लगवा रहे हैं, वहां की दीवार और गीजर के बीच में थोड़ी खाली जगह होनी चाहिए।

=> गीजर के स्विच के बीच में इतनी जगह होनी चाहिए कि छोटे बच्चों का हाथ वहां तक न पहुंचे।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ICC रैंकिंग में बुमराह बने दिसंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, कमिंस को पीछे छोड़ा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया प्रभावित

SPORTS NEWS : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष...

सपा विधायक को फोन पर धमका रहा था कथित भाजपा नेता, सलाखों के पीछे पहुँचाकर योगी की पुलिस ने सिखाया सबक ।

  REPORT : ROHIT NIGAM KANPUR UTTARPRADEH, KANPUR : कानपुर में नसीम सोलंकी व तथाकतिथ भाजपा प्रवक्ता धीरज चड्डा के...

मेरठ में दर्दनाक हादसा ,एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्ममता से हत्या, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह ?????

मेरठ : मेरठ में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है । इस घटना ने मेरठ में...

कानपुर में हुई चोरी का पुलिस ने किया ख़ुलासा, वाराणसी से दबोचा गया चोरों का गैंग ।

रिपोर्ट : रोहित निगम - कानपुर कानपुर पुलिस लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य कर रही...
Enable Notifications OK No thanks