नवरात्र के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, जानिए पूजा विधि

Time to write @


चैत्र नवरात्र शुरू हो चुके हैं और कल यानी 11 अप्रैल को तीसरा नवरात्र है. तीसरा नवरात्रा मां चंद्रघंटा को समर्पित रहता है. मां चंद्रघंटा की सवारी स‍िंह है और उनका रूप सौम्‍य है, इस पूरी कहानी को आप के बीच बता रही है एस्ट्रोलॉजर नितिशा मल्होत्रा कि कैसे स‍िर्फ 2 उपाय कर आप मां चंद्रघंटा से अपने ल‍िए ऐश्‍वर्य मांग सकते हैं !


Navratri 2019: कल होगी मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें पूरी पूजा-विधि,  मनोकामना मंत्र और कवच | chaitra navratri 2019-3rd day maa ChandraGhanta  PujaVidhi Mantra all | Patrika News


चैत्र नवरात्र शुरू हो चुके हैं और गरुवार को नवरात्र का तीसरा नवरात्रा है. तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है. एस्ट्रोलॉजर नितिशा मल्होत्रा के अनुसार मां का ये स्‍वरूप वीनस या और चंद्रमा को द‍िखाता है. यानी यदि आप जीवन में खुश‍ियां, लग्‍जरी, सफलता चाहते हैं तो आपको तीसरे नवरात्र में ये 2 उपाय जरूर करने चाहिए. यदि आपके जीवन में शुक्र की कमी है, तो आपको नवरात्र के तीसरे द‍िन ये उपाय जरूर करने चाहिए. आप अपने जीवन में बदलाव खुश देखेंगे

ऐसा है मां चंद्रघंटा का स्‍वरूप : मां चंद्रघंटा की सवारी स‍िंह है और उनका रूप सौम्‍य है. स‍िंह पर सवार मां चंद्रघंटा का स्‍वरूप शांतिदायक है. उनके माथे पनर घंटे के आकार का अर्थचंद्र है, इसलि‍ए उन्‍हें चंद्र घंटा कहा जाता है. उनके 10 भुजाएं हैं और सभी अलग-अलग शस्‍त्रों से व‍िभूष‍ित है. वह हाथ में गदा, त्र‍िशूल, तलवार व धनुष धारण करती हैं. उनकी मुद्रा ऐसी है जैसे वह दुष्टों का दमन और विनाश करने में सदैव तत्पर हैं. इसलिए अपने भक्‍तों के कष्‍टों का न‍िवारण वो त्‍वर‍ित रूप से करती हैं.

उपाय 1 : तीसरा नवरात्र 11 अप्रैल को है. इस द‍िन आप अपने घर के मंदिर के लि‍ए भोग तैयार करें. आप चावल की खीर बनाएं. इस खीर में थोड़ा केसर जरूर डालें. अब इस खीर को अपने घर के मंदिर में भोग लगाएं. भोज लगाने के बाद इस खीर को अपने परिवार के सदस्‍यों को ख‍िलाएं. आप ये भोग क‍िसी मंदिर में भी लगा सकते हैं.

उपाय 2 : तीसरे नवरात्र के द‍िन रात में 9 बेज के बाद आपको ये उपाय करना है. आप लाल रंग के आसन पर बैठकर आपको दुर्गा चीलासा का पाठ करना है. ये पाठ आपको 2 बार करना है और याद रखें अपना स‍िर ढक कर ही बैठें. यदि आप पाठ नहीं कर सकते तो आप ईयरफोन लगाकर दुर्गा चालीसा सुन भी सकते हैं. जब आप पाठ कर लें, तो माता से अपनी मनोकामना भी मांग लें. याद रखें आपको पूर्व की द‍िशा में मुंह कर बैठना है.



या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम:।।



अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ : शुभमन गिल ने फिर से मारी बाजी

CRICKET NEWS UPDATE : ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर शानदार फॉर्म में चल रहे...

कानपुर प्रीमियर लीग सीज़न फस्ट का ख़िताब हुआ सीसामऊ सुपरकिंग्स के नाम, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम को 29 रनों से हराया

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर संवाददाता कानपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे कानपुर प्रीमियर लीग...

महापौर से बोली मासूम : दादी अम्मा जी हमारे घर के आस पास कोई भी कर्मचारी सफाई करने नही आता, महापौर ने लिया एक्शन...

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - कानपुर Kanpur Mahapour in Action : कानपुर की महापौर अपने निर्धारित कार्यक्रम महापौर आपके...
Enable Notifications OK No thanks