दुर्गा अष्‍टमी पर बन रहे 2 बेहद शुभ योग, इन 5 राशियों को मिलेगा अपार धन, सुख- समृद्दि

Date:

- Advertisement -

चैत्र नवरात्रि का पवन महापर्व चल रहा है ऐसे में इस माह की अष्‍टमी तिथि को सबसे महत्‍वपूर्ण तिथियों में से एक माना गया है, चैत्र नवरात्रि की अष्‍टमी तिथि के दिन मां दुर्गा के स्‍वरूम मां गौरी की पूजा-अर्चना की जाती है. अष्‍टमी के दिन कई घरों में कुल देवी या कुल देवता की पूजा भी की जाती है. इस साल दुर्गा अष्‍टमी 16 अप्रैल, मंगलवार को है. कुछ लोग दुर्गा अष्‍टमी के दिन नवरात्रि का समापन करते हुए इसी दिन हवन और कन्‍या पूजन करते हैं. वहीं ज्‍यादातर लोग नवमी के दिन नवरात्रि का समापन करते हुए महानवमी को हवन और कन्‍या पूजन करते हैं. महानवमी को राम नवमी भी कहते हैं क्‍योंकि इस दिन प्रभु राम का जन्‍मोत्‍सव मनाया जाता है. अष्‍टमी-नवमी की पूजा में मातारानी को पूरी-हलवा और चने का भोग जरूर लगाना चाहिए.


   इस साल दुर्गा अष्‍टमी पर 2 बेहद शुभ योग – सर्वार्थसिद्धि योग और रवि योग बन रहे हैं   


 

  यह दोनों योग 5 राशियों के लिए बेहद शुभ हैं,        दुर्गा अष्‍टमी से चमकेगी इन राशियों की किस्‍मत   



वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों को तगड़ा धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आप बहुत खुश होंगे. आपको संपत्ति से भी लाभ होगा. आपका धर्म-कर्म और दान करने की ओर रुझान बढ़ेगा.


कर्क राशि : कर्क राशि के लोगों को मां दुर्गा की कृपा से करियर में बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. इन लोगों को नई नौकरी, प्रमोशन मिल सकता है. इनकम में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. किसी प्रियजन से मुलाकात आपको बहुत सुकून देगी.


कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों के लिए नवरात्रि की अष्‍टमी बहुत शुभ फल दे सकती है. इन लोगों को धन लाभ होगा. आपको सम्‍मान प्राप्‍त हो सकता है. कहीं से अप्रत्‍याशित लाभ हो सकता है. शत्रु परास्‍त होंगे. यात्रा पर जाने के योग हैं.


मकर राशि : मकर राशि वालों को नवरात्रि की अष्‍टमी धन-संपत्ति के मामले में लाभ देगी. आपको नगद पैसा भी मिल सकता है और संपत्ति भी मिल सकती है. करियर में बड़ा मौका मिल सकता है. परिवार में खुशहाली रहेगी.


मीन राशि : मां दुर्गा की कृपा से आपको अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. आपका बैंक-बैलेंस बढ़ता जाएगा. पुराने कर्ज खत्‍म होंगे. करियर के लिए भी यह समय बहुत शुभ है. समस्‍याएं दूर होंगी और तरक्‍की के रास्‍ते खुलेंगे. परिवार में कोई परेशानी थी तो अब वह भी समाप्‍त हो जाएगी


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

IMA कानपुर को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु IMA हेड क्वाटर व IMA उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए कई पुरुस्कार । 

कानपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में IMA कानपुर को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जिसे लेकर आज इस...

महज 90 पैसे की गोली खाकर आप हृदयाघात जैसी गंभीर समस्या से पा सकते हैं छुटकारा …?

  कानपुर : जैसे जैसे सर्दियों के मौसम में वातावरण ठंडा होता है वैसे ही वैसे मौसम में हुए...

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...
Enable Notifications OK No thanks