देशभर में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं ऐसे में टेलीविजन जगत के सितारे भी पीछे नहीं रहने वाले है, तो आपको बताते चले टेलीविजन चैनल कलर्स के सितारों से सजी पार्टी में होली का जश्न दर्शकों को शनिवार को देखने मिलेगा। ‘सुहागन के संग, जश्न के रंग’ के नाम से मशहूर इस होली उत्सव की मेजबानी शायर, सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और ‘बिग बॉस’ विनर मुनव्वर फारुकी करने वाले हैं। जश्न के यह रंग 23 मार्च को शाम 6:30 बजे कलर्स चैनल पर बिखरने वाले हैं।
ये अदाकराएं आएंगी नजर : इस जश्न में दर्शक अपने पसंदीदा अभिनेताओं को एक-दूसरे से टक्कर लेते देखेंगे। कलर्स के विभिन्न शोज में खलनायिका का किरदार निभा रहीं अदाकाराएं जैसे सुधा चंद्रन, तन्वी डोगरा, सोनी सिंह, साक्षी शर्मा, अलीशा परवीन साजिशें रचती नजर आएंगी। वहीं मुख्य किरदार निभा रहे कपल शो में बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देंगे।
होली गानों पर देंगे परफॉर्मेंस : इस दौरान बॉलीवुड के होली सॉन्ग के बीच जबरदस्त माहौल देखने को मिलेगा। कलर्स के कई एक्टर्स परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे। भोले बम पर कैलाशी देवी बनी सुधा चंद्रन का डांस खास होगा। बाबुजी जरा धीरे चलो…, रंग बरसे, मेरा बालम थानेदार, डोरी, मंगल लक्ष्मी के किरदार भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। वहीं, दर्शकों को बिग बॉस बोनांजा भी देखने को मिलेगा। शो की रियल लाइफ जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा खास गेस्ट के रूप में होली सेलिब्रेट करेंगे।