क्या आप भी उठा सकते हैं “आयुष्मान कार्ड” के लाभ का फायदा, देखें ये डिटेल

Date:

- Advertisement -

कहते है जीवन में सभी चीज़ों का आना और जाना इंसान को लगभग पता होता है लेकिन जीवन में बिमारियों का आना शायद पता हो ऐसे में यदि आप भी किसी सरकारी योजना से जुड़े हैं, तो जाहिर तौर पर आपको उस योजना के तहत किसी न किसी प्रकार की वित्तीय सहायता, अनुदान या ऐसा ही कुछ जरूर मिलता है. दरअसल, देश में कई ऐसी योजनाएं हैं जो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करती हैं। उदाहरण के लिए, आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज मिलता है। हालांकि, अब इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-मुख्यमंत्री योजना कर दिया गया है। अगर आप इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप यहां चेक कर सकते हैं कि आप योग्य हैं या नहीं।


अब हर भारतीय का होगा 'आयुष्मान': 250 रूपए के सालाना प्रीमियम पर मिलेगा 5  लाख का मुफ्त इलाज, आय सीमा का बंधन खत्म | Now every Indian will have  'Ayushman': 5 lakhक्या आप पात्र हैं? : आयुष्मान योजना के तहत जो लोग पात्र हैं, उनकी एक लिस्ट है जिसे पात्रता लिस्ट कहते हैं। इस लिस्ट के अनुसार जो लोग पात्र हैं, उनमें शामिल हैं, जिसके परिवार में कोई दिव्यांग है आदि ये लोग पात्र होते हैं.

जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं.
जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं.
जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.
जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं.
जो लोग निराश्रित या फिर आदिवासी हैं आदि।


ऐसे में अगर आप इस लिस्ट में हैं, तो आप इस आयुष्मान योजना से जुड़कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके बाद आप अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सूचीबद्ध अस्पताल में करवा सकते हैं। आप अगर पात्रता लिस्ट के अनुसार, पात्र हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना है. यहां पर आपको अपने दस्तावेज देने हैं, जिन्हें वेरिफाई किया जाता है और साथ में आपकी पात्रता भी चेक होती है. आखिर में जांच सही पाई जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

गर्लफ्रेंड को घूमने के लिए तीन स्टूडेंट ने लूट ली वेन्यू कार तीनो आरोपी गिरफ्तार, कार भी हुई बरामद

ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने कार डीलर के यहां से हुई वेन्यू कार लूट का...

टाइगर क्लब के चार खिलाड़ियों ने मंडली यू.पी. स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करके हाँसिल किया एक और मुक़ाम ?

Kanpur : देशभर में लगातार बढ़ती जा रही ताइक्वांडो के प्रति रुचि महिलाओं और छात्राओं के लिए सेल्फ़...

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्यवाही करने पहुंची KDA की टीम जनभावना के आगे हुई नतमस्तक, बुलडोजर के सामने आई जनता ।

KANPUR : कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा आज कानपुर के साकेत नगर में स्थित एक जमीन को खाली...

बदलते मौसम में खाँसी, जुक़ाम, बदन और जोड़ों का दर्द न करें अनदेखा : डॉ अमरजीत सिंह

रिपोर्ट : अल्का राजपूत चिकित्सा जगत : अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण ज़्यादातर निजी और सरकारी अस्पताल...
Enable Notifications OK No thanks