कांग्रेस को राजस्थान में बड़ा झटका, गहलोत, पायलट और जोशी के करीबी 32 नेताओं ने पार्टी छोड़ी, भाजपा में हुए शामिल

Time to write @

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. जहाँ आज (10 मार्च रविवार) सूबे के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेहद करीबी रहे उनके पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया समेत पार्टी के 32 नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इन नेताओं का मेगा ज्वाइनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ, कांग्रेस के इन नेताओं के साथ उनके कई समर्थकों ने हाथ का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया. राजस्थान की सियासत में हुए इस आमूलचूल परिवर्तन से यहां से सियासी समीकरण बदल गए हैं. कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में नागौर के कई दिग्गज जाट नेता शामिल हैं. कांग्रेस नेताओं की इस मेगा ज्वाइनिंग से बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी ने एक बार फिर से राजस्थान की 25 में से 25 सीटें पार्टी की झोली में आने का दावा किया है.

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में लालचंद कटारिया समेत गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ीलाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, विजयपाल मिर्धा, भीलवाड़ा पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा शामिल हैं. इनमें कटारिया जहां गहलोत के करीबी रहे हैं. वहीं खिलाड़ीलाल बैरवा सचिन पायलट के कट्टर समर्थक रहे हैं. जबकि रामपाल शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के बेहद करीबी रहे हैं, पार्टी ज्वॉइन करने के बाद लालचंद कटारिया ने कहा कि वे अंतरात्मा की आवाज पर बीजेपी में शामिल हुए हैं. कटारिया ने कहा कि सीएम ने किसानों की मांगों को पूरा किया है. आगामी चुनावों में बीजेपी को आगे बढ़ाएंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत को दुनिया में पहचान दिलाई है. बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं के बेड़े में 2 पूर्व मंत्री और चार पूर्व विधायक शामिल हैं. बीजेपी नेताओं ने पार्टी ज्वाइन करने वाले नेताओं को दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया.

इन नेताओं के अलावा पूर्व विधायक रामनारायण किसान, कांग्रेस नेता अनिल व्यास, सेवानिवृत्त आईएएस ओंकार सिंह चौधरी, गोपालराम कुकुणा, अशोक जांगिड़, प्रिया सिंह मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चौधरी, राजेन्द्र परसवाल, शैतान सिंह मेहरड़ा, रामनारायण झाझड़ा, पूर्व प्रधान जगन्नाथ बुरड़क, कर्मवीर चौधरी, कुलदीप ढेवा और बच्चू सिंह चौधरी भी शामिल हैं. इनके साथ ही रामलाल मीणा, महेश शर्मा, रणजीत सिंह, मधुसूदन शर्मा, सुनीता चौधरी, मदनलाल अटवाल, प्यारेलाल शर्मा, महेश शर्मा, रामखिलाड़ी शर्मा, रुघाराम महिया और भींयाराम पेड़ीवाल ने भी बीजेपी में एंट्री ले ली है.

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में विश्व मधुमेह दिवस पर भव्य वॉकाथॉन: 60 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, थीम “मधुमेह और कल्याण” पर जोर

@Report Amit Gupta Kanpur कानपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और...

कानपुर: मिशन शक्ति के तहत सुभाष पब्लिक इंटर कॉलेज में साइबर जागरूकता और नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने लिया...

@रिपोर्ट : रवि कुमार शर्मा - विशेष संवाददाता मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में...

कार्बाइड युक्त पटाखों के उपयोग बने 105 मरीजों के जीवन मे अंधकार का कारण, अस्पतालों में आंखों की क्षति के मरीजों संख्या पहुँची 3...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली के उत्सव ने इस बार कानपुर में कई परिवारों के...

कानपुर की हवा बनी ‘साइलेंट किलर’: दिवाली की चमक ने घेर लिया जहरीला धुंध, AQI 300 पार—बच्चों और अस्थमा मरीजों के लिए खतरे की...

@रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर कानपुर : दीवाली की रौनक अभी बाकी है, लेकिन कानपुर की हवा ने त्योहार...
Enable Notifications OK No thanks