कांग्रेस का बैंक अकाउंट नहीं हुआ है फ्रीज, झूठ बोल रही पार्टी, बीजेपी ने किया स्पष्ट ?

Date:


NEW DELHI : लोकसभा चुनाव से पहली सभी पार्टियों का अपनी विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करने का दौर तेज़ी से चल रहा है ऐसे में आज केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उसके बैंक अकाउंट को फ्रीज करने के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस का कोई बैंक अकाउंट फ्रीज नहीं हुआ है और वह झूठ का पुलिंदा खड़ा कर रही है, पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए पात्रा ने कहा कि इनकम टैक्स एक्ट के प्रावधान 13ए के तहत राजनीतिक दलों को आयकर में छूट मिलती है. यह वित्त वर्ष 2017-18 का मामला है, जिसके लिए असेसमेंट के आधार पर टैक्स भरने की विस्तारित तारीख 31 दिसंबर 2018 थी. कांग्रेस ने नियमों के आधार पर तय डेट तक टैक्स नहीं भरा और नियमों के खिलाफ जाकर कैश में 14 लाख रुपए का बेनामी डोनेशन भी लिया. समय पर टैक्स नहीं भर पाने के कारण पेनल्टी लग कर कांग्रेस पर 105 करोड़ रुपए रिटर्न डिमांड बना, लेकिन कांग्रेस ने आयकर विभाग के पास सिर्फ ढाई करोड़ रुपए ही डिपोजिट किए, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर उस समय कांग्रेस रिर्टन भर देती तो यह नौबत नहीं आती. बाद में ब्याज लगकर वह राशि 135 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. कांग्रेस ने अपील की, जिसे पहले विभाग ने , फिर आईटीएटी और फिर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी खारिज कर दिया.


पात्रा ने आगे कहा कि इसके बाद नियमों के मुताबिक, कांग्रेस के कुछ बैंक अकाउंट को रुटीन आधार पर अटैच किया गया और विभाग ने 115 करोड़ रुपए निकालने पर रोक लगा दी. हालांकि कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज नहीं किया गया. उनके खाते अभी भी ऑपरेशनल हैं, उसमें जमा और निकासी दोनों कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के बहुत सारे बैंक खाते और कई पैन नंबर है. कांग्रेस के खाते में हजारों करोड़ रुपए हैं और लगभग 500 करोड़ का फिक्स्ड एसेट है.

भाजपा नेता ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े पर झूठ का पुलिंदा खड़ा करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि गांधी परिवार को क्यों लगता है कि वह कानून से ऊपर है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब राहुल गांधी इन तथ्यों का डिटेल में पॉलिटिकल नहीं टेक्निकल जवाब देंगे.

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पात्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का बॉन्ड देश की जनता के साथ बन नहीं पा रहा है. वे बार-बार लेवल प्लेइंग फील्ड की बात कर रहे हैं लेकिन वह भ्रष्टाचार की पिच पर खेलेंगे तो यह कैसे होगा. यह तो तय है कि भ्रष्टाचारी भागेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे वाले उन्हें पकड़ेंगे. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस को घोटालों की सरताज बताते हुए कहा कि कांग्रेस घोटालों की पार्टी है


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से टी-20 सीरीज जीती, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 14 विकेट, अभिषेक शर्मा की सेेेंचुरी

INDvsENGt20 : भारत ने एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत क़ायम कर के एक बार...

कानपुर विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय AI कार्यशाला के समापन सत्र के दौरान प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत ।

कानपुर : कानपुर विश्वविद्यालय में आज एक कार्यक्रम के दौरान अचानक उस वक़्त सन्नाटा पसर गया जब इंदिरा...

भगवान शंकर के इन तीन अवतारों में छिपा हुआ है गूढ़ रहस्य

शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव ने भी विष्णु जी की तरह अनेक अवतार लिए। हम आपको यहां भगवान...
Enable Notifications OK No thanks