
ईद पर जहाँ देश में कई जिलों के मुस्लिम इस त्यौहार पर खुशियाँ मना रहें वही इस भाईचारे के त्यौहार पर कुछ राजनितिक दल अपनी सियासी रोटियां सेकने में जुट गएँ है, ईद का पर्व भारत में कल यानी 11 अप्रैल को मनाया जायेगा, हालांकि जम्मू-कश्मीर में आज ही मनाई जा रही है। इस मौके पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन में इजरायल द्वारा सताए गए लोगों के लिए दुआएं मांगी है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर मुस्लिम देशों की ख़ामोशी पर सवाल उठाया, ईद के मौके पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि फिलिस्तीन को आजाद कराने के लिए सभी अल्लाह से दुआ करें। इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीन की आजादी के नारे भी लगाए। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि कश्मीर के लोग मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं, हमें इन मुश्किलों से अल्लाह आजाद करें।
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने दरगाह हजरतबल श्रीनगर में ईद की नमाज अदा की नमाज के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर जगह के मुसलमान इस वक़्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। चाहे वो भारत हो या फिर फिलिस्तीन। मुझे इस बात का अफ़सोस है कि जब फिलिस्तीन में लोग मारे जा रहे हैं तो ऐसे वक़्त में इस्लामिक सरकारें चुप हैं।
