इंडिया गठबंधन की सरकार में अग्निवीर योजना होगी बंद : अखिलेश यादव

Time to write @


LOKSABHA 2024 NEWS : लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण से पूर्व सभी पार्टी मददताओं को रिझाने का काम कर रही है ऐसे में आज लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एटा लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार है, इनके साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है जो आरक्षण खत्म करना चाहता था, अब उसे वोट चाहिए तो कह रहे आरक्षण खत्म नहीं होगा. मैं जानना चाहता हूं कि अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा?


लोकसभा चुनाव 2024: अखिलेश, राहुल ने यूपी में पहली संयुक्त रैली को संबोधित  किया, अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया


अखिलेश यादव ने कहा कि परीक्षार्थी जब परीक्षा देने गए तो पेपर लीक हो गया, ये पहली सरकार है जिसमें पेपर लीक मामला नहीं रुक रहा है. ये सरकार नौजवान को नौकरी नहीं देना चाहती इसलिए पेपर लीक करा रही है. साथ ही उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोलते हुए कहा कि जो कंपनी कोरोना के टीके लगा रही थी उससे इन्होंने चंदा वसूला है. अखिलेश यादव ने कहा कि जो पश्चिम से हवा चली है, उससे भाजपा का सफाया होता जा रहा है. बताओ पिछले सालों में एटा को इन्होंने क्या दिया, किसी गरीब को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है.


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

अंग्रेजों को याद दिलाई थी औक़ात, ऐतिहासिक है कानपुर के गंगामेला, भैंसा ठेला, ऊँट, और घोड़ों की निकलती सवारी

KANPUR GANGA MELA : देशभर में होली का महोत्सव धूमधाम से ज्यादातर एक या दो दिन मनाया जाता...

सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी “बिल्ड भारत एक्सपो-2025” के प्रथम संस्करण की मेजबानी करेगा दिल्ली, आईआईए ने जानकारी

• इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, हॉल न० 06, नई दिल्ली...
Enable Notifications OK No thanks