LOKSABHA 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 वार पलटवार का दौर इन दिनों चुनावी राण में लगातार देखने को मिल रहा है, इसी वार पलटवार के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस को आड़े हांथों लेते हुए निशाना साधा है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के एक बयान पर पलटवार करते हुए करारा हमला किया है, ममता बनर्जी ने अपने बयां में कहा है कि भाजपा से कांग्रेस और सीपीआई (एम) मिली हुई है, बता दें कि मालदा जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस और सीपीआई (एम) के साथ हमारा गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि सीपीआई (एम) कांग्रेस के साथ है, लोग कांग्रेस और सीपीआई (एम) के लिए वोट देंगे मतलब आप भाजपा को वोट दे रहे हैं, उन्होन कहा ऐसे में कांग्रेस तथा सीपीआई (एम) भाजपा की 2 आंखें हैं, आगे ममता ने कहा कि कांग्रेस और सीपीआई (एम) भाजपा की भाषा बोल रही है। मैंने कांग्रेस को कहा था कि हम दो लोकसभा सीटें देने को तैयार हैं, ममता ने कहा कि ऐसा ऑफर मैंने ये जानते हुए दिया कि कांग्रेस के पास विधानसभा में एक भी सीट नहीं है, उन्होंने कहा कि मेरी कांग्रेस ने नहीं सुनी !
दरअसल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में कहा था कि बंगाल में भाजपा के बढ़ने का कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी है, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने कमजोर किया है। उन्होंने सीपीआई (एम) के प्रदेश सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम का प्रचार करते हुए आगे कहा कि देश में दिख रहा है कि भाजपा हार रही है, लेकिन बंगाल में बीजेपी आगे बढ़ रही है