इन दिनों वेब सीरीज का खुमार दर्शको के अन्दर एक अलग उत्साह और दमदार कहानियों को लेकर दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है, ऐसे में दर्शक वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चाहे कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) हों या शरद (अंजुम शर्मा), दर्शक इन सभी से सीधे संवाद करते हैं. दो बेहतरीन सीज़न के बाद सीरीज़ थोड़े तीखे तीसरे सीज़न के साथ लौटी है, और मिर्ज़ापुर की स्टार कास्ट को मंगलवार को मुंबई में एक निजी वीडियो कार्यक्रम में देखा गया और हर कोई आगामी सीज़न को लेकर उत्साहित था. बता दें कि अली फज़ल ने सीरीज़ की खूबियां गिनाईं और कहा कि नया सीज़न और भी मज़ेदार होगा.
श्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा समेत मिर्ज़ापुर के सभी सितारे एक साथ आए. इस सीरीज के बारे में अभिनेता अली फजल ने कहा कि “आखिरकार हम वापस आ गए है, सीरीज का तीसरा सीजन दर्शकों के लिए और अधिक मसाला पेश करने वाला है”. बता दें कि उन्होंने ये भी कहा कि तीसरा सीज़न पहले दो सीज़न की तरह ही मज़ेदार होगा, इस सीरीज में कुछ नए किरदार आएंगे, लेकिन कुछ पुराने किरदार भी अलविदा कह देने वाले है. दरअसल मिर्ज़ापुर सीरीज़ को राजा कालीन भैया और गुड्डू और बबलू की कहानी है. दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई है, और आप राजनीति और अर्थशास्त्र की गंध महसूस कर सकते हैं.
बता दें कि लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को मिर्जापुर 3 का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया, और पोस्टर में एक सिंघासननुमा कुर्सी भी है, जिसमें आग लगी हुई है. दरअसल इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘सिंहासन पर अपना दावा पेश करते हुए, गुड्डु और गोलू एक नए दावेदार के खिलाफ खड़े हैं. क्या वो आग से गुजरेंगे या सत्ता की कुर्सी को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश करने को तैयार है’.