ईद के मौके पर अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ आखिरकार रिलीज हो गई है, यह फिल्म भारतीय फुटबॉल के गोल्डन बॉय कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से तारीफ तो खूब मिल रही है ! अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैदान’ का बजट 100 करोड़ रुपये है। फिल्म देशभर में करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
ईद के मौके पर दो बड़ी स्टारर फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई ऐसे में बॉलीवुड जगत के ‘सिंघम’ कहे जाने वाले अजय देवगन ईद पर अपनी स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म मैदान से बॉक्स ऑफिस पर मोर्चा संभाले हुए हैं. इस फिल्म में अजय देवगन रियल लाइफ फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल शानदार ढंग से कर रहे हैं. ईद पर 11 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म मैदान की ओपनिंग डे पर हुई वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है. फिल्म ने ओवरसीज में कम और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा बटोरा है, बताते चले अजय देवगन की फ़िल्म मैदान दर्शकों के काफी पसंद आ रही है, लेकिन ओपनिंग डे पर मैदान का घरेलू कलेक्श 5 से 7 करोड़ के बीच का है, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मैदान ने 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की है.