Zomato : वेज और नॉनवेज डिलीवरी बॉय के लिए नहीं होगी अलग ड्रेस कोड, जोमैटो के CEO बोले- इससे भेदभाव होगा

Date:

- Advertisement -

ऑनलाइन खाने-पीने का सामान डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने हाल ही में वेजीटेरियन खाने की डिलीवरी के लिए एक Pure Veg Fleet सर्विस शुरू की थी। इसके लिए कंपनी की तरफ से वेजिटेरियन फूड डिलीवरी करने वाले लोगों के लिए अलग ड्रेस कोड रखा गया था। लेकिन ड्रेस कोड चेंज करने के बाद कंपनी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कंपनी ने इस फैसले को 24 घंटे बाद ही बदल दिया। आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण।

24 घंटे के अंदर वापस लिया फैसला : जोमैटो ने 24 घंटे से भी कम समय में अपने वेज डिलीवरी बॉयज के हरे रंग की ड्रेस पहनने के फैसले को वापस ले लिया। अब सभी डिलीवरी बॉय चाहे वह वेज फूड डिलीवरी करे या नॉन वेज सभी पहले की ही तरह लाल रंग की टी-शर्ट ही पहनेंगे। जोमैटो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।


Zomato : Pure Veg Fleet ड्रेस कोड शुरू होते ही हुआ खत्म, वेज और नॉनवेज  डिलीवरी बॉय के लिए नहीं होगी अलग ड्रेस; जोमैटो के CEO बोले- इससे भेदभाव होगा

जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल के अनुसार कंपनी वेजिटेरियन्स के लिए एक अलग फ्लीट जारी रखेगी। मगर इस फ्लीट में हरे रंग का उपयोग नहीं किया जाएगा। कंपनी ने अपने ही फैसले को जमीनी अलगाव (भेदभाव) बताया है। गोयल ने नई पोस्ट में कहा है कि, हमें एहसास हुआ है कि इस फैसले से हमारे कुछ ग्राहकों को अपने मकान मालिकों से दिक्कत हो सकती है। अगर हमारी वजह से ऐसा हुआ तो यह अच्छा नहीं होगा।


19 मार्च को लिया फैसला 20 मार्च को बदला : बता दें कि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने 19 मार्च को भारत में 100% वेजिटेरियन डाइट को फॉलो करने वाले कस्टमर्स के लिए ‘प्योर वेज मोड’ और ‘प्योर वेज फ्लीट’ लॉन्च किया है। इसके तहत जोमैटो ने वेज ऑडर्स पहुंचाने वालों के लिए हरे रंग की ड्रेस शुरू करने के अपने फैसला लिया था।

इसके अलावा कंपनी ने यह भी फैसला किया था कि वेज खाना हरे बॉक्स में जाएगा और नॉनवेज खाना लाल बॉक्स में जाएगा। अब सभी फूड्स को पैक करने के लिए एक ही जैसे पहले की तरह लाल बॉक्स का उपयोग किया जाएगा।

जानें ‘प्योर वेज मोड’ के बारे में : ‘प्योर वेज मोड’ में सिर्फ वेजिटेरियन फूड सर्व करने वाले रेस्टोरेंट्स का ही ऑप्शन कस्टमर को मिलेगा। इस मोड में नॉन-वेजिटेरियन आइटम्स ऑफर करने वाले रेस्टोरेंट्स शामिल नहीं होंगे।

 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

बदलते मौसम में खाँसी, जुक़ाम, बदन और जोड़ों का दर्द न करें अनदेखा : डॉ अमरजीत सिंह

रिपोर्ट : अल्का राजपूत चिकित्सा जगत : अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण ज़्यादातर निजी और सरकारी अस्पताल...

भारत VS बांग्लादेश टेस्ट मुकाबले के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क में तैयारियां लगभग पूरी, वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कैसा होगा मुक़ाबला...

कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की...

कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट कर की कानपुर के विकास के लिए आवश्यक वार्तालाप

▪️मोदी - योगी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार में कानपुर के सर्वांगीण विकास के लिए जुटे...
Enable Notifications OK No thanks