तांत्रिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म : बच्चे पर भूतप्रेत के साए का डर दिखाकर दिया घटना को अंजाम

Time to write @


रिपोर्ट : अनुराज भारती – उन्नाव

UNNAO RAPE CASE : उन्नाव में बच्चे पर बहुत प्रेत का साया बातकर पहले तो डर का बनाया माहौल, फिर किया महिला के साथ दुष्कर्म, जब तक महिला कुछ समझ पाती तबतक तांत्रिक ने महिला की आबरू को तार तार कर दिया । जानकारी के अनुसार मामला उन्नाव जिले का है जहाँ तांत्रिक क्रियाओं के चक्कर मे पड़ कर अपनी आबरू गवा चुकी महिला ने पुलिस को अपनी आप बीती बताई । पुलिसया पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे की तबियत अक्सर खराब रहती थी, किसी के बताए अनुसार एक तांत्रिक से उसका संपर्क हुआ । बेटे की बीमारी से परेशान एक मां जब अपने पति के साथ अपने तीन माह के बेटे को उस तांत्रिक को दिखाने गई तो महिला को तंत्र क्रियाओं के नाम पर तांत्रिक ने महिलाओं को पूजा में अकेले बैठने को कहा । आगे महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब महिला ने उसकी बात मानते हुए तंत्र पूजा शुरू की तो अचानक तांत्रिक हैवान बन गया और उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। अपनी आबरू को बचाने के लिए महिला ने तांत्रिक से किसी तरह से जब बचाव किया और बचते हुए महिला ने पति को आपबीती सुनाई तो पति ने अपना आपा खो दिया और पत्नी को लेकर पुलिस के पास अपनी पत्नी के साथ हुई घटना के लिए पहुँचा । जिसपर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी तंत्रित को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



जानकारी के अनुसार तांत्रिक उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के दीनाखेड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है । गिरफ्तार तांत्रिक की पहचान विजय कुमार के नाम पर हुई है । जांच में सामने आया है कि तांत्रिक विजय कुमार पिछले काफी समय से तंत्र मंत्र के नाम पर झाड़ फूक करने का काम करता था। इसी क्रम में बीते मंगलवार को बांगरमऊ क्षेत्र निवासी एक महिला अपने तीन माह के बेटे की झाड़ फूक कराने पति के साथ तांत्रिक के पास पहुँची थी । जहां तंत्रिक ने पति को तंत्र क्रियाओं के नाम पर कुछ सामान लेने के बहाने से बाहर भेज दिया। जिसके बाद तांत्रिक ने महिला से जबरन दुष्कर्म किया। पति के लौटने पर महिला ने अपने पति को अपने साथ हुई दर्दनाक आपबीती सुनाई जिसके बाद पीड़ित ने बेहटा मुजावर थाने में मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित तांत्रिक को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार द्वारा फोन पर बताया गया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक कार्यवाही की गई है। फिलहाल मामले के उजागर होने के बाद सूत्रों की माने तो उन्नाव जिले में कई और तंत्र मंत्र करने वाले युवक अपने अपने ठिकानों से गायब नज़र आये हैं ।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

झांसी जेल में कैदियों को कराया गया महाकुंभ के संगम जल से स्नान

JHANSI JAIL KUMBH SNAN : उत्तर प्रदेश की कई जेलों में बंदियों को महाकुंभ के पवित्र संगम के...

VARANASHI : महाशिवरात्रि से पहले काशी में पकड़ी गई करोड़ों रुपए के अवैध गाँजे की खेप

वाराणसी : पर्यटन और आस्था की राजधानी काशी में महाशिवरात्रि से पहले ढाई करोड़ रुपए के अवैध गाँजे...

शिंदे ने कहा महाराष्ट्र सरकार में ऑल इज वेल, NDA में नहीं है कोई मनमुटाव

NEW DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।...
Enable Notifications OK No thanks