T20 WORLD CUP : बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान की टीम पहुँची टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

Time to write @

T 20 वर्ल्ड कप 2024 : सुपर 8 के रोमांचक मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान कि टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. डकर्थ-लुईस रूल के अनुसार बांग्लादेश को 08 रनों से हराकर अफगानिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. ऐसे में अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत युगांडा के खिलाफ जीत दर्ज करके की. तब टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था. इसी तरह अफगानी टीम की जीत का सिलसिला जारी रहा और अब उन्होंने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब अफगानी टीम 27 जून को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 27 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा. हालांकि, स्थानीय समय के मुताबिक मैच 26 जून को रात 8:30 बजे खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल भी 27 जून (भारतीय समय के अनुसार) को होगा, जो भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक मैच रात 8 बजे शुरू होगा. हालांकि, स्थानीय समय के मुताबिक मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. इसके बाद दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 29 जून को फाइनल में आमने-सामने होंगी। फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।


बता दें कि अफगानिस्तान ने सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बहुत बड़ा उलटफेर किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद ही टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गईं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनानी थी और टीम ने वैसा ही किया. सुपर-8 में दो जीत के साथ अफगानिस्तान ने ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। अफगानिस्तान ग्रुप-1 से भारत के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है.


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने अंध विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों को कराई संसद की यात्रा

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - संवाददाता कानपुर KANPUR : अक्सर आपने लोगों से सुना होगा कि नेता अक्सर वादे...

आईआईटी कानपुर टेककृति में संभल के सरकारी स्कूल के बच्चों ने रोबोटिक्स में ‘आउटस्टैंडिंग’ प्रदर्शन से इंजीनियरिंग छात्रों को किया हैरान

रिपोर्ट : विजय बाजपाई - कानपुर ■ कक्षा 5 की पोलियो पीड़िता बालिका बनी स्टार परफॉर्मर; टीम को प्रशिक्षित...

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का कानपुर पुलिस ने किया खुलासा

कानपुर: जैसे जैसे समय डिजिटल हो रहा है वैसे वैसे अपराध और अपराधियों के तरीके भी डिजिटल मोड़...
Enable Notifications OK No thanks