कानपुर प्रीमियर लीग सीज़न फस्ट का ख़िताब हुआ सीसामऊ सुपरकिंग्स के नाम, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम को 29 रनों से हराया

Time to write @

- Advertisement -

रिपोर्ट : अनुज सावरकर – कानपुर संवाददाता

कानपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे कानपुर प्रीमियर लीग ‘KPL 2025’ सीज़न फस्ट का ताज सीसामऊ सुपर किंग्स के सिर पर सजा । फाइनल मुकाबला मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में सीसामऊ सुपर किंग्स और मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर के बीच खेला गया। इस मुकाबले को सीसामऊ ने 29 रनों से जीता।


सीसामऊ सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम की ओर से बहुत सधी हुई शुरवात रही इस दौरान टीम की ओर से सीसामऊ सुपर किंग्स के कप्तान आदर्श सिंह ने (110) की नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 216 रनों तक पहुंचाया। इससे पहले 8.3 ओवर में सार्थक लोहिया (39) रन बनाकर विकेट के पीछे स्टंपिंग हो गए। इसके बाद आदर्श सिंह के 110 रन और अभिषेक पांडेय के 54 की रनों की पारी के साथ 131 रनों की साझेदारी की बदौलत एक विशाल स्कोर खड़ा किया ।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम की सुरुवात अच्छी नही रही । मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की ओर से सबसे ज्यादा रन अमित पचारा ने बनाये उनके द्वारा टीम के लिए 87 रनों की पारी खेली गई लेकिन वो टीम को विजयरथ की ओर ले जाने में नाकाम साबित हुई । मयूर मिरेकल्स के बल्लेबाज अमित पचारा की 87 रनों की पारी की बदौलत टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी। इस दौरान मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज सार्थक लोहिया (39) के रूप में गिरा। वो दिव्यांशु पांडेय का शिकार हुए। इसके बाद सुमित सिंह अभिनव शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। साहिल 16, प्रियांशु पांडेय 21, समंवय दीक्षित 18, दिव्य प्रकाश 1, दिव्यांशु यादव 20, मोहम्मद सारिम 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।


टीम को जीत की ओर ले जाने का अमित पचारा ने भरपूर प्रयास किया, इस दौरान पैर में खिचाव आने के बाद भी अमित पचारा ने 87 रनों की पारी खेली। लेकिन आखिरी ओवर में वह भी अभिनव शर्मा का शिकार हुए। सौरभ यादव 13 रन बनाकर नाबाद रहे।


सीसामऊ सुपर किंग्स की ओर से विनिंग ट्रॉफी के साथ साथ टीम के कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, के साथ साथ बेस्ट प्लेयर का भी अवॉर्ड दिया गया । बताते चले कि केपीएल सीजन प्रथम की विजेता टीम सीसामऊ सुपर किंग्स अपने शुरवाती दोनों मुकाबले हार गई थी । बावजूद इसके सीसामऊ की टीम ने अपना मनोबल और साहस नही खोया, ऐसे में परिणाम अंततः सीसामऊ सुपर किंग्स के पक्ष में रहा ।


विजेता टीम को विनिंग ट्रॉफी उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा दिया गया । वहीं फ़ाइनल मुकाबले में कार्यक्रम की शुरवात BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला द्वारा की गई । उन्होंने कानपुर प्रीमियर लीग के सफल संचालन के केसीए के चेयरमैन व लिए लीग के आयोजक डॉ संजय कपूर को बधाई दी । उन्होंने ये भी कहा कि इस लीग की शुरुआत ग्रीन पार्क स्टेडियम से शुरू होना अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है । इस स्टेडियम से देश के कई महान प्लेयर्स ने अपना अपना खेल प्रदर्शन किया है, जिसमे सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे भी कुछ बड़े नाम शामिल है ।


इससे पूर्व लीग की शुरवात होने से पहले दर्शकों के मनोरंजन का भी भरपूर ख्याल रखा गया, बॉलीवुड के मशहूर पंजाबी गायक हंस राज हंस के बेटे युवराज हंस ने अपने गीतों से समा बांध दिया, उनके गीतों का ऐसा जादू चला कि दर्शकों के साथ साथ राजीव शुक्ला, केसीए के चेयरमैन संजय कपूर, भी खुद को झूमने देने से नही रोक पाए । फ़ाइनल मुकाबले से पूर्व कार्यक्रम में जाने माने सेलिब्रिटी एंकर शिवम शुक्ला ने अपने संचालन से माहौल और भी रोमांचक बनाया ।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks