IPL 2024 : बिना खेले बारिश ने हैदराबाद को दिलाया प्लेऑफ का टिकट ?

Time to write @

- Advertisement -

IPL 2024 : आईपीएल का ये सीजन अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है ऐसे में 16 मई को खेला जाने वाला मुकबला बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन इस बारिश ने हैदराबाद को बिना एक भी गेंद खेले या बिना बैटिंग किये ही क्वालीफाई करा दिया, दरअसल गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश के कारण हैदराबाद और गुजरात के मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। एक समय बारिश रुकने के बाद अंपायरों ने रात आठ बजे टॉस और 8:15 से मैच शुरू करने का फैसला किया था। लेकिन टॉस के समय से पहले ही फिर बारिश आ गई। इसके बाद लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया



 

रद्द हुए इस मुकाबले से हैदराबाद टीम को फायदा हुआ जो बिना खेले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई. गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. दोनों टीमों में एक एक अंक बांट दिया गया. हैदराबाद ने 13 मैचों में 15 अंक के साथ प्लेऑफ में एंट्री मारी है. वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम को अभी ग्रुप स्टेज में एक और मैच खेलना है. हैदराबाद की टीम यदि उस मुकाबले को जीतने में सफल रही तो उसके 17 अंक हो जाएंगे. हैदराबाद अपना आखिरी लीग मैच अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को खेलेगी.


बारिश में धूला SRH vs GT का मुकाबला, हैदराबाद को मिला प्लेऑफ का टिकट, तो गुजरात का सफर हुआ समाप्त


सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन शाम से लगातार हो रही बारिश की वजह से इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. अब चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का मैच नॉकआउट हो गया है. इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी और आखिरी टीम बनेगी. हालांकि इस मैच में नेटरन रेट भी देखा जाएगा. हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच रद्द हुए मुकाबले से चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा. सीएसके अंक तालिका में तीसरे से चौथे नंबर पर खिसक गई.कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. केकेआर 13 मैचों में 19 अंक के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स 13 मैचों में 16 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. केकेआर और आरआर को लीग स्टेज में अभी एक एक और मैच खेलने हैं


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks