PM मोदी ने बेगूसराय से देश को दी 1.62 लाख करोड़ रुपये की सौगात !

Time to write @

देशभर में चुनावी सरगर्मी के बीच आज बिहार के बेगूसराय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार सहित पूरे देश के लिए यहां से एक लाख साठ हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम द्वारा डेढ़ लाख करोड़ से भी ज्यादा का उद्घाटन शिलान्यास किया गया. मोदी ने इस दौरान बिहार की जनता से कहा की पहले ऐसे कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में आयोजित होते थे लेकिन मोदी दिल्ली को ही बेगुसराय ले आया. आज बिहार का पुराना गौरव लौट आया है. उन्होंने कहा कि आज की यह परियोजनाएं बिहार में सुविधा और समृद्धि का रास्ता बनाएगी, झारखंड और पश्चिम बंगाल का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करने के बाद दो जनसभाओं को भी संबोधित किया. औरंगाबाद में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करने के बाद बेगूसराय में लोगों को संबोधित किया. इसके पहले देश की विभिन्न परियोजनाओं जिसकी लागत करीब 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये है, का उद्घाटन-शिलान्यास बेगूसराय से ही किया. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत की विभिन्न परियोजनाएं इसमें शामिल रहीं. इसमें 27 हजार करोड़ रुपये की लागत की बिहार की भी कई परियोजनाएं शामिल थीं

पीएम मोदी ने कहा कि यह विकास परियोजनाएं लोगों की सुविधा के लिए है. तभी तो देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है कि अबकी बार एनडीए सरकार-400 पार. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तो मैंने कहा था कि पूर्वी भारत का विकास मेरी प्राथमिकता. बिहार जब सशक्त रहेगा तो पूरा देश मजबूत रहेगा. बिहार में स्थितियां खराब हुई तो देश पर भी असर पड़ा, इसलिए बेगूसराय से पूरे बिहार को कहता हूं कि बिहार विकसित होगा तो देश विकसित होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग मुझे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. और जब यहां आया हूं तो यह दोहराना चाहता हूं कि यह वादा नहीं है, यह संकल्प है. आज जो प्रोजेक्ट बिहार को मिले हैं या देश को मिले हैं वह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ऊर्जा, उर्वरक और कनेक्टिविटी,यही तो विकास का आधार है. जब इन पर तेजी से काम चलता है तो स्वाभाविक है रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं और रोजगार भी मिलता है. बरौनी का कारखाना बंद पड़ा था. उसे मैंने चालू करने की गारंटी ली थी. मोदी ने वह गारंटी पूरी कर दी. यह बिहार सहित पूरे देश के किसानों के लिए बहुत बड़ा काम हुआ है, प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकार की बेरुखी के कारण पुराने कारखाने बंद पड़े थे. लेकिन आज सब काम कर रहे हैं. इसलिए देश कहता है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने अंध विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों को कराई संसद की यात्रा

रिपोर्ट : अनुज सावरकर - संवाददाता कानपुर KANPUR : अक्सर आपने लोगों से सुना होगा कि नेता अक्सर वादे...

आईआईटी कानपुर टेककृति में संभल के सरकारी स्कूल के बच्चों ने रोबोटिक्स में ‘आउटस्टैंडिंग’ प्रदर्शन से इंजीनियरिंग छात्रों को किया हैरान

रिपोर्ट : विजय बाजपाई - कानपुर ■ कक्षा 5 की पोलियो पीड़िता बालिका बनी स्टार परफॉर्मर; टीम को प्रशिक्षित...

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का कानपुर पुलिस ने किया खुलासा

कानपुर: जैसे जैसे समय डिजिटल हो रहा है वैसे वैसे अपराध और अपराधियों के तरीके भी डिजिटल मोड़...
Enable Notifications OK No thanks