हमारी अधूरी कहानी…लिखकर प्रेमी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट पढ़कर छलक आयेंगे किसी के भी आंसू ।

Time to write @

- Advertisement -

UTTAR PRADESH LOVE STORY : बाराबंकी में प्रेमी की आत्महत्या से जुड़ा एक बेहद संजीदा मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक ने प्रेमिका के परिवार से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। युवक अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर चुका था और दोनों ने सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए कसमें खाई थीं। लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हो गया कि युवक ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया। युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर हमारी अधूरी कहानी लिखा और गांव के बाहर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। अब आइए जानते है विस्तार से सारा मामला । जानकारी के अनुसार घटना बाराबंकी में कोतवाली बदोसराय क्षेत्र से जुड़ी है। यहां के खोरगांव के रहने वाले 25 वर्षीय सुधीर साहू ने प्रेम में असफ़ल होने पर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने अपनी मौत का कारण अपनी प्रेमिका के परिवार वालों को ठहराया है। युवक ने फेसबुक पर हमारी अधूरी कहानी लिखकर आत्महत्या कर ली साथ ही सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि वह कोमल नाम की लड़की से बेपनाह मोहब्बत करता था। उसने कोमल से कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। लेकिन कोमल के परिवार वाले उसकी प्रेम कहानी में रोड़ा बने हुए थे। जिसके बाद उसने आज ये कदम उठाया । सुसाइड नोट के मुताबिक आत्महत्या करने वाला युवक सुधीर बीते चार सालों से युवती के संपर्क में था। वह कोमल और उसके भाई आयुष के साथ एक साथ में रहकर पढ़ाई भी करते थे। लेकिन तब तक कोमल के घर वालों को दोनों रिश्ते के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता था। इसी बीच दोनों के प्रेम कहानी की भनक कोमल के जीजा चंद्रेश को हुई। इसके बाद चंद्रेश ने कोमल के घर वालों को पूरी बात बता दी। ऐसे में कोमल का घर से निकलना और युवक से सम्पर्क बंद हो गया। युवक ने सुसाइड नोट में साफ लिखा कि कोमल के घर वालों की वजह से उनकी प्रेम कहानी का सफर अधूरा रह गया। सुसाइड नोट लिखने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट भी की जिसमें उसने कोमल के साथ की तस्वीरें और कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट भी डाला। साथ ही हमारी अधूरी कहानी लिखकर गांव के बाहर लगे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसे में गांव के बाहर खेत में आम के पेड़ से सुधीर का शव राहगीरों को लटकता हुआ दिखाई पड़ा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पहचान की जिसकी पहचान गांव के ही सुधीर साहू रूप में हुई इस संबंध में कोतवाली बदोसराय प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जजांच की जा रही। प्रार्थना पत्र के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।


अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कार्बाइड युक्त पटाखों के उपयोग बने 105 मरीजों के जीवन मे अंधकार का कारण, अस्पतालों में आंखों की क्षति के मरीजों संख्या पहुँची 3...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली के उत्सव ने इस बार कानपुर में कई परिवारों के...

कानपुर की हवा बनी ‘साइलेंट किलर’: दिवाली की चमक ने घेर लिया जहरीला धुंध, AQI 300 पार—बच्चों और अस्थमा मरीजों के लिए खतरे की...

@रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर कानपुर : दीवाली की रौनक अभी बाकी है, लेकिन कानपुर की हवा ने त्योहार...

दून इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली उत्सव

  कानपुर शहर के लोकप्रिय व प्रतिष्ठित रतन लाल नगर स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल के कलर्स विभाग में दीपावली...

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...
Enable Notifications OK No thanks