अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का सुसाइड, ओटी चेंजिंग रूम में संदिग्ध हालात में मिला शव?

Time to write @

- Advertisement -

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर

कानपुर : नौबस्ता के द रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ओटी स्टाफ संतोष कुमार सिंह (27) ने इंजेक्शन से दवा का ओवरडोज लेकर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। शव अस्पताल के चेंजिंग रूम में मिला, जिसके पास सुकॉल दवा की खाली शीशी और सिरिंज बरामद हुई। परिजनों ने मामले में संदेह जताते हुए गहन जांच और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की मांग की है। वहीं पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्या ये इंजेक्शन का ओवरडोज होना बताया जा रहा है । आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो सकेगी ।


चेंजिंग रूम में मिला शव, सुकॉल की शीशी बरामद

चकेरी के शिवकटरा केसा हाउस निवासी संतोष कुमार सिंह नौबस्ता के द रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे और ओटी में उनकी ड्यूटी थी। संतोष के ममेरे भाई अनिल सिंह ने बताया कि शनिवार रात संतोष नाइट शिफ्ट के लिए गए थे। रविवार सुबह उनका शव ओटी से सटे चेंजिंग रूम में फर्श पर पड़ा मिला। शव के पास सर्जरी में इस्तेमाल होने वाली दवा सुकॉल की खाली शीशी और सिरिंज थी। अस्पताल स्टाफ ने तुरंत प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद अस्पताल संचालक अजय बाजपेई मौके पर पहुंचे और नौबस्ता पुलिस को सूचित किया।


पुलिस-फोरेंसिक जांच शुरू, सुसाइड नोट नहीं मिला

नौबस्ता पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने सुकॉल की शीशी और सिरिंज को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के अनुसार, संतोष का किसी पारिवारिक कलह या अस्पताल में विवाद की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मौत का कारण प्रथम दृश्या दवा का ओवरडोज प्रतीत हो रहा है ।


परिजनों का सवाल: बिना वजह सुसाइड क्यों?

संतोष के पिता राधेलाल और ममेरे भाई अनिल सिंह (सीएमओ ऑफिस कर्मचारी) ने सुसाइड की वजह पर सवाल उठाए हैं। अनिल ने कहा, “कोई विवाद नहीं था, तो भाई ने सुसाइड क्यों किया? अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच होनी चाहिए कि चेंजिंग रूम में शव मिलने से पहले और बाद में कौन आया-गया।” परिजनों ने संतोष की कॉल डिटेल और अन्य बिंदुओं की जांच की मांग की है ताकि सुसाइड की असल वजह सामने आ सके।


डीसीपी ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन

फ़िलहाल इस घटना पर पुलिस ने परिजनों की मांग पर गहन जांच का आश्वासन दिया है। डीसीपी ने कहा कि हालांकि कोई प्रत्यक्ष संदेह नहीं है, लेकिन पोस्टमॉर्टम और अन्य जांच से तथ्य स्पष्ट होंगे। परिजनों ने किसी पर सीधा आरोप नहीं लगाया, लेकिन सुसाइड के पीछे की परिस्थितियों को जानने की मांग की है। यह घटना अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी सवाल उठाती है। फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना का सही कारण स्पस्ट होने की उम्मीद है ।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Anurag Srivastava
Anurag Srivastavahttps://indianews24x7.com/author/anurag-srivastava/
खबरों की दुनिया में अनुराग श्रीवास्तव का सफर 2009 से शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है। पत्रकारिता जगत में कानपुर संवाद समाचार पत्र से सफ़र शुरू करते हुए, स्टार न्यूज़, वॉइस ऑफ़ इंडिया, सी न्यूज़, सहारा समय, बंसल न्यूज़, इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बीते 16 साल से क्राइम, राजनितिक, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन से जुडी हर छोटे-बड़े विषयों की ख़बर पर पकड़ रखते हैं। अनुराग श्रीवास्तव फिलहाल इंडिया न्यूज़ 24x7 .कॉम में बतौर एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। खाली समय में क्रिकेट खेलने, घूमने, फिल्‍में/वेब सीरीज, न्यूज़ चैनल देखने और किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कानपुर में विश्व मधुमेह दिवस पर भव्य वॉकाथॉन: 60 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, थीम “मधुमेह और कल्याण” पर जोर

@Report Amit Gupta Kanpur कानपुर : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा और...

कानपुर: मिशन शक्ति के तहत सुभाष पब्लिक इंटर कॉलेज में साइबर जागरूकता और नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने लिया...

@रिपोर्ट : रवि कुमार शर्मा - विशेष संवाददाता मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में...

कार्बाइड युक्त पटाखों के उपयोग बने 105 मरीजों के जीवन मे अंधकार का कारण, अस्पतालों में आंखों की क्षति के मरीजों संख्या पहुँची 3...

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली के उत्सव ने इस बार कानपुर में कई परिवारों के...

कानपुर की हवा बनी ‘साइलेंट किलर’: दिवाली की चमक ने घेर लिया जहरीला धुंध, AQI 300 पार—बच्चों और अस्थमा मरीजों के लिए खतरे की...

@रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर कानपुर : दीवाली की रौनक अभी बाकी है, लेकिन कानपुर की हवा ने त्योहार...
Enable Notifications OK No thanks