

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर
कानपुर : सावन के चौथे सोमवार को मूसलाधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया, लेकिन कानपुर नगर निगम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के साथ स्थिति को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार ने स्वयं प्रातः 5:30 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए।
जोन-4 में निरीक्षण, त्वरित कार्रवाई
नगर आयुक्त ने जोन-4 के कई क्षेत्रों का दौरा किया, जहां एक स्थान पर गलीफिट बंद पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नगर निगम और जलकल की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर गलीफिट खुलवाने और जल निकासी सुनिश्चित करने का कार्य शुरू किया। वीआईपी रोड के किनारे नालियों की सफाई में जुटे कर्मचारियों की मेहनत को देखकर नगर आयुक्त ने उनकी सराहना की, जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा।
परमिया सीवेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण
नगर आयुक्त ने गंगा बैराज स्थित परमिया सीवेज पंपिंग स्टेशन का भी दौरा किया और सभी गेट तत्काल खोलने के निर्देश दिए। इस कदम से जल निकासी में तेजी आई और कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली। नगर आयुक्त के निर्देश पर विभिन्न विभागों की त्वरित कार्रवाई दलों (QRT) ने प्रातः 6:00 बजे से कार्य शुरू किया।
इन दलों की संरचना और कार्य निम्नलिखित हैं
स्वास्थ्य विभाग : 8 QRT टीमें गलीफिट और चौक नालों की सफाई के लिए तैनात।
इंजीनियरिंग विभाग : विशेष QRT टीम ने चोक नालों को तुरंत खोलने का कार्य किया।
उद्यान विभाग : 6 QRT टीमें सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने और आवागमन सुचारु रखने के लिए सक्रिय।
जलकल विभाग : 14 जेटिंग मशीनें सीवर चोक की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैनात।
निगरानी और जवाबदेही पर जोर
नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी समस्या की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त, जीएम जलकल, मुख्य अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सभी जोनल अधिकारी, जोनल अभियंता, और जोनल स्वच्छता अधिकारी शामिल रहे, जो प्रातः 6:00 बजे से विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। कानपुर नगर निगम ने शहरवासियों को आश्वस्त किया है कि बारिश के मौसम में जलभराव और अन्य समस्याओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार ने कहा, “हमारी टीमें दिन-रात शहरवासियों की सुविधा के लिए कार्यरत हैं। हमारा लक्ष्य जलभराव को न्यूनतम करना और शहर में सुचारु आवागमन सुनिश्चित करना है।”
शहरवासियों से सहयोग की अपील
नगर निगम ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे नालों में कचरा न डालें और जल निकासी व्यवस्था को बाधित करने वाली गतिविधियों से बचें। निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर जलभराव या अन्य समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकते हैं, कानपुर नगर निगम की यह त्वरित और समन्वित कार्रवाई शहरवासियों के लिए राहत की बात है। बारिश के बीच भी निगम की सक्रियता और जवाबदेही ने यह साबित कर दिया कि शहर को बेहतर और सुगम बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।