
Report : Anuj Sawarkar _ Kanpur
KANPUR MP RAMESH AWASTHI MEET WITH PM MODI : कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इस दौरान रमेश अवस्थी द्वारा पीएम मोदी से कानपुर के विकासकार्यो को लेकर भी चर्चा हुई । सांसद रमेश अवस्थी द्वारा पीएम मोदी को कानपुर की बंद पड़ी मिलों की स्थिति और उनके पुनरुद्धार की संभावनाओं से भी अवगत कराया गया । साथ ही कानपुर के समग्र विकास से जुड़े अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मुलाक़ात के बाद सांसद रमेश अवस्थी को आश्वासन मिला के देश के साथ ही कानपुर के सर्वांगीण विकास के लिए मोदी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस मुलाकात के दौरान सांसद रमेश अवस्थी द्वारा पीएम मोदी को कानपुर नगरवासियों की तरफ से एक स्मृतिचिह्न भी भेंट किया गया ।
बताते चले कि पीएम मोदी से हुई इस मुलाकात के बाद सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2025 में कानपुर में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे शहर के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा और कानपुर का तेजी से विकास सुनिश्चित होगा।
