कानपुर नगर निगम द्वारा 74 अतिक्रमणयुक्त पार्कों एवं ग्रीन बेल्टों का हुआ भव्य सुंदरीकरण

Time to write @

- Advertisement -

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर

 

कानपुर : नगर आयुक्त के निर्देशानुसार, कानपुर नगर निगम ने शहर के 74 अतिक्रमणयुक्त पार्कों और ग्रीन बेल्टों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका सुंदरीकरण करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पार्किंग और अन्य अवैध गतिविधियों से प्रभावित पार्कों और ग्रीन बेल्टों को चिह्नित कर उन्हें हरित, स्वच्छ और नागरिकों के लिए आकर्षक मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित करना है।

प्रमुख पार्कों में विशेष सुधार कार्य 

इस अभियान के तहत राधा रानी तिकोना पार्क, नवीन पार्क, परशुराम पार्क, शहीद पार्क सहित कई प्रमुख पार्कों में विशेष सुधार कार्य किए गए। अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में नगर निगम ने विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अवैध कब्जों को हटाया और भूमि को उसके मूल स्वरूप में बहाल किया।


पार्कों की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के लिए कदम

टीम द्वारा जहां बाउंड्री वॉल का अभाव था, वहां मजबूत और नई बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया, ताकि पार्कों की सुरक्षा और हरियाली का संरक्षण सुनिश्चित हो सके। वर्तमान में 46 पार्कों में लैंडस्केपिंग, मौसमी फूलों का रोपण, पाथवे की मरम्मत, बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति पर हैं।

जी.टी. रोड ग्रीन बेल्ट का सुधार

पर्यावरण संरक्षण के प्रति नगर निगम की प्रतिबद्धता के तहत जी.टी. रोड ग्रीन बेल्ट का सुधार कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पौधरोपण का कार्य प्रारंभ किया गया है, जिससे ग्रीन बेल्ट की सुंदरता में वृद्धि होगी और राहगीरों को धूल-मिट्टी से राहत मिलेगी।

मियावाकी वनों की संख्या में वृद्धि

नगर निगम द्वारा मियावाकी वनों की संख्या बढ़ाने का कार्य भी प्रगति पर है। यह शहर में पर्यावरण संरक्षण, जन स्वास्थ्य और जीवन-स्तर में सुधार के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों का हिस्सा है।

नागरिकों के लिए स्वच्छ और आकर्षक स्थल 

यह नगर-व्यापी पुनरोद्धार प्रयास कानपुर नगर निगम की पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन हरित स्थलों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण से शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक सार्वजनिक स्थल उपलब्ध होंगे।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks