

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर
कानपुर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार ने कानपुर नगर के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों से “स्वच्छता ही सेवा” की भावना को अपनाने का आह्वान किया और स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने पर जोर दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है, लेकिन इस लक्ष्य की सफलता के लिए नागरिकों की सक्रिय सहभागिता अनिवार्य है।
स्वच्छता में जन-सहभागिता की अपील
नगर आयुक्त ने नागरिकों से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने तथा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में सहयोग करने की अपील की। इसके साथ ही, शहर के कुछ चुनिंदा वार्डों को “मॉडल वार्ड” के रूप में विकसित करने की योजना की घोषणा की गई। इन वार्डों में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं के उच्च मानक स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
शहर की स्वच्छता के लिए कड़े निर्देश
अपने दैनिक भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त ने सभी प्रमुख मार्गों पर शिफ्ट-वाइस सफाई कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि शहर की सड़कें हर समय स्वच्छ रहें। इसके अतिरिक्त, स्वच्छता कार्यों की गुणवत्ता और निरंतरता के लिए मशीनरी व यांत्रिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव सौंपने को कहा गया।
झकरकटी तालाब का सौंदर्यीकरण: नया पर्यटन स्थल
नगर आयुक्त ने झकरकटी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। *4.38 करोड़ रुपये की लागत* से चल रहे इस प्रोजेक्ट में 465 मीटर लंबा पाथवे, मॉर्निंग वॉक, फिटनेस गतिविधियों, आरामदायक बेंच, पर्याप्त लाइटिंग, पेयजल सुविधा, स्वच्छ शौचालय, आधुनिक चिल्ड्रन्स पार्क और ओपन जिम का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।
नगर आयुक्त ने लाइट शो और फव्वारा स्थापित करने के निर्देश भी दिए, जो न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि नगर निगम की आय में भी वृद्धि करेगा। सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
हर वर्ग के लिए सुविधाएँ
युवाओं के लिए : ओपन जिम, वॉक/रनिंग पाथवे और फिटनेस के लिए पर्याप्त स्थान।
बच्चों के लिए : सुरक्षित और आकर्षक चिल्ड्रन्स पार्क, खेल उपकरण और हरित वातावरण।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए : विश्राम के लिए बेंच, शांत वातावरण, सुरक्षित वॉक पाथ और पेयजल सुविधा।
वाहन पार्किंग की सुविधा
आगंतुकों की सुविधा के लिए 150 वाहनों की क्षमता वाला समर्पित पार्किंग स्थल तैयार किया गया है, जो तालाब और पार्क क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा। नगर आयुक्त ने नागरिकों से स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के इन प्रयासों में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कानपुर को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने के लिए सभी का योगदान जरूरी है।
—