

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर
कानपुर, 24 जुलाई 2025: कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित जोनल स्वच्छता अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छता कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। साथ ही, एक सफाई निरीक्षक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई और एक सफाई नायक के निलंबन का आदेश भी जारी किया गया।
निरीक्षण की शुरुआत जोन-1 के वार्ड 78, सिविल लाइन क्षेत्र से हुई, जहां नगर आयुक्त ने सफाई कार्यों और मास्टर रोल की जांच की। सभी कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाए गए। उन्होंने जोनल स्वच्छता अधिकारी को प्रत्येक सफाई नायक के लिए कर्मचारियों की बीट के अनुसार अलग-अलग सूची तैयार करने और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद, मेघदूत चौराहे से वीआईपी रोड होते हुए सरसैया घाट चौराहे तक सफाई कार्यों का जायजा लिया गया, जहां कर्मचारी सफाई करते पाए गए। हालांकि, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कूड़े का ढेर मिलने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-1, अमित कुमार ने बताया कि कचहरी के अंदर से कूड़ा निकालकर किनारे रखा गया था। नगर आयुक्त ने तत्काल कूड़ा हटाने और कंटेनरों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान बर्फ खाना मोड़ पर खाली बैरिकेटिंग प्लॉट के बाहर कूड़े का ढेर पाए जाने पर नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया और तत्काल कूड़ा हटाने के साथ-साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को प्रभावी करने के निर्देश दिए। चंद्रकांता हॉस्पिटल वाली गली, इनकम टैक्स रोड से कचहरी रोड और भार्गव हॉस्पिटल के पीछे की गली में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य संतोषजनक पाया गया, लेकिन इसे और बेहतर करने के लिए सुपरवाइजर और जोनल स्वच्छता अधिकारी को निर्देश दिए गए।
दूध वाला बंगला वाली गली में एक निर्माणाधीन मकान के सामने कूड़े का ढेर मिलने पर नगर आयुक्त ने प्रत्येक घर से कूड़ा कलेक्शन और कार्य की नियमित समीक्षा के आदेश दिए। जोन-3 के दीप सिनेमा के पास नालियों में कूड़ा और मुख्य मार्ग पर गंदगी फैली होने पर नगर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई। स्वच्छता कार्यों में लापरवाही और दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण संबंधित वार्ड के सफाई निरीक्षक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई और सफाई नायक के निलंबन का आदेश दिया गया।
नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को स्वयं मौके पर रहकर कूड़ा उठान और सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “शहर की स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जोनल अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश हैं कि वे डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और सफाई कार्यों को पूरी गंभीरता से लागू करें।”
यह निरीक्षण कानपुर नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में कानपुर ने 18वें से 13वें स्थान पर छलांग लगाई है, और नगर निगम इस उपलब्धि को और बेहतर करने के लिए कटिबद्धध है ।