IPL 2024 : रोमांचक मुक़ाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनों से हराया, रसेल बने मैन ऑफ द मैच

Date:

- Advertisement -

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के तीसरे रोमांचकारी मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हरा दिया, ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे, जिसमे आंद्रे रसेल (64) ने तूफानी अर्धशतक लगाया, वहिं जवाब में हैदराबाद की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 204 रन ही बना सकी, और कोलकत्ता ने ये मैच 4 रनों से जीत लिया ।

इस रोमांचकारी मुकाबले में 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी बेहतर रही जहाँ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा नेट के लिए 60 रन जोड़े, जिसके बाद हर्षित राणा ने इस साझेदारी को तोड़ा, उन्होंने मयंक को रिंकू सिंह के साथों कैच आउट कराया, मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों पर 32 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का लगा, जिसके बाद 71 के स्कोर पर SRH को दूसरा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा अभिषेक ने 19 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली और आंद्रे रसेल ने उनका शिकार किया। वहीं राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम के बीच तीसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई, 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने मार्कराम का विकेट चटकाया उन्होंने 13 गेंदों पर 18 रन बनाए। अगले ही ओवर में सुनील नरेन ने राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजा दिया त्रिपाठी ने 1 छक्के की मदद से 20 गेंदों पर 20 रन बनाए, इसके बाद 17वें ओवर में हैदराबाद का 5वां विकेट अब्दुल समद के रूप में गिर गया, समद ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए। शाहबाज अहमद और हेनरिक क्लासेन ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई। आखिरी ओवर में अहमद पवेलियन लौटे। उन्होंने 5 गेंदों पर 16 रन बनाए। इसी ओवर में विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन भी अपना विकेट गंवा बैठे, हैदराबाद को जीत की ओर ले जा रहे क्लासेन ने महज़ 29 गेंदों पर 63 रन की ताबड़तोड़ शानदार पारी खेली, इस दौरान क्लासेन ने 8 छक्के लगाए। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा को 3, आंद्रे रसेल को 2 और वरुण चक्रवर्ती-सुनील नरेन को 1-1 सफलता मिली।


KKR ने बनाए थे 208 रन : इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 208 रन बनाए थे। आंद्रे रसेल 25 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जड़े। उनके अलावा फिलिप साल्ट (54) ने भी अर्धशतक लगाया। रमनदीप सिंह ने 35 और रिंकू सिंह ने 23 रन की पारी खेली। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन को 3 और मयंक मारकंडे को 2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस को 1 सफलता मिली, लेकिन आज के मैच का ट्रंप कार्ड साबित हुए हर्षित राणा और आंद्रे रसल, बैटिंग और गेंदबाजी दोनों से कमाल दिखाने वाले रसल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया ।

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks