लगातार तीन मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। विश्व के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी की तारीख सामने आ गई है। सूर्यकुमार यादव जल्द ही इस सीजन का अपना पहला मैच खेलते दिखेंगे, क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने फिट घोषित कर दिया है। सूर्यकुमार ने एनसीए में लगभग हर तरह के टेस्ट को पास कर लिया है।
सभी टेस्ट किए पास : BCCI के एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि सूर्यकुमार ने एक रेगुलर टेस्ट को छोड़कर बाकी सभी टेस्ट पास कर लिए हैं, जो कि एनसीए से रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट पाने के लिए जरूरी हैं। आज एक और टेस्ट होना बाकी है, जिसके बाद तस्वीरें और स्पष्ट हो जाएंगी।
मुंबई को मिलेगी मजबूती : सूर्यकुमार पिछले कुछ सीजन मुंबई के लिए सबसे जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं और इस सीजन में लगातार तीन मैच हारने वाली मुंबई की टीम को प्लेइंग इलेवन में उनकी कमी भी महसूस हुई है। उनके जगह पर आए पंजाब के खिलाड़ी नमन धीर अभी तक लय नहीं पकड़ पाए हैं और कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम को जीत की पटरी पर वापस लाने के लिए ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की आवश्यकता होगी।