IPL 2024 : रोमांचकारी मुकाबलों के साथ साथ आईपीएल 2024 का सीजन अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है, इस दौरान इस सीजन में 70 में से 63 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं, इन मुकाबलों के दौरान फैंस ने अब तक आईपीएल का जमकर खूब आनंद लिया। कई लोगों ने टीवी पर मैच देखे, तो कुछ लोग मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम भी पहुंचे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन बॉल चुराने की कोशिश करता हआ नजर आ रहा है।
बताते चले की इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोलकाता की जर्सी पहने हुए एक फैन स्टेडियम के अंदर गेंद को अपने लोवर में रखकर चुराने का प्रयास कर रहा था। लेकिन फैन को यह करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस वाले ने फैन के लोवर से बॉल को निकलवाया और खेल के लिए वापस मैदान में फेंक दी, यह मामला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान हुआ, जो इस सीजन का 60वां मुकाबला था। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। बारिश होने की वजह से मुकाबले को 16-16 ओवर का कर दिया गया था। कोलकाता ने इस मुकाबले को 18 रन से अपने नाम कर लिया था। यह वही मैच था, जिसके बाद कोलकाता इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी।
A fan tried to steal the match ball, but got caught. 😂pic.twitter.com/99bmVET9tM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2024