कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

Time to write @

- Advertisement -

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे ने मैगी खाने की चाहत में अपनी बहन की सगाई की अंगूठी चुराकर सर्राफा दुकान में बेचने की कोशिश की। यह घटना शास्त्री नगर के सर्राफा बाजार में हुई, लेकिन दुकानदार की सजगता और नेकदिली ने न केवल अंगूठी को सुरक्षित रखा, बल्कि बच्चे की मां को भी समय रहते सूचित कर एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग बच्चा अपनी बहन की सगाई की अंगूठी लेकर शास्त्री नगर के सर्राफा बाजार में एक ज्वेलरी दुकान पर पहुंचा। बच्चे ने दुकानदार को अंगूठी बेचने की बात कही और बताया कि वह मैगी खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा करना चाहता है। दुकानदार को बच्चे की बात पर शक हुआ। शास्त्री नगर सर्राफा बाजार के अध्यक्ष और दुकानदार पुष्पेंद्र जायसवाल ने तुरंत बच्चे से उसका फोन नंबर लिया और उसकी मां को बुलाने को कहा। उन्होंने बच्चे को चेतावनी दी कि यदि वह अपनी मां को नहीं बुलाता, तो पुलिस को सूचित किया जाएगा।


बच्चे की मां दुकान पर पहुंची और अंगूठी देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने बताया कि यह उनकी बेटी की सगाई की अंगूठी थी, जिसे लड़के वालों ने दिया था। कुछ ही दिनों में उनकी बेटी की शादी होने वाली थी, और अगर यह अंगूठी गायब हो जाती तो सगाई टूटने का खतरा था। पुष्पेंद्र जायसवाल ने मां को पूरी घटना बताई कि बच्चे ने मैगी के लिए पैसे जुटाने के लिए अंगूठी चुराई थी।

मां ने राहत की सांस लेते हुए लिखित में दिया कि उनका बेटा अँगूठी बेचने आया था, लेकिन दुकानदार ने नेकदिली दिखाते हुए अंगूठी वापस कर दी। उन्होंने कहा, “पुष्पेंद्र जी ने बहुत अच्छा काम किया। कोई और दुकानदार होता तो शायद कम दाम में अंगूठी ले लेता और हमें इसका पता भी नहीं चलता।” इसके बाद मां अपने बच्चे को लेकर घर लौट गईं।


पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया, “हमारे सर्राफा बाजार में नैतिकता सर्वोपरि है। हम किसी भी चोरी का सामान या बच्चों द्वारा लाया गया सामान नहीं खरीदते।” उनकी इस ईमानदारी की इलाके में जमकर तारीफ हो रही है। यह घटना न केवल दुकानदार की सूझबूझ को दर्शाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि छोटी-छोटी चाहतें बच्चों को गलत रास्ते पर ले जा सकती हैं। वही इस मामले ने समाज में बच्चों की परवरिश और उनकी छोटी-छोटी जरूरतों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर भी सवाल खड़े किए हैं।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Anurag Srivastava
Anurag Srivastavahttps://indianews24x7.com/author/anurag-srivastava/
खबरों की दुनिया में अनुराग श्रीवास्तव का सफर 2009 से शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है। पत्रकारिता जगत में कानपुर संवाद समाचार पत्र से सफ़र शुरू करते हुए, स्टार न्यूज़, वॉइस ऑफ़ इंडिया, सी न्यूज़, सहारा समय, बंसल न्यूज़, इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बीते 16 साल से क्राइम, राजनितिक, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन से जुडी हर छोटे-बड़े विषयों की ख़बर पर पकड़ रखते हैं। अनुराग श्रीवास्तव फिलहाल इंडिया न्यूज़ 24x7 .कॉम में बतौर एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। खाली समय में क्रिकेट खेलने, घूमने, फिल्‍में/वेब सीरीज, न्यूज़ चैनल देखने और किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...

“क्या धोनी जॉइन करेंगे मुंबई इंडियंस? वायरल तस्वीर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकॉनिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को...

कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला...
Enable Notifications OK No thanks