IMA कानपुर को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु IMA हेड क्वाटर व IMA उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किये गए कई पुरुस्कार । 

Time to write @

- Advertisement -

कानपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में IMA कानपुर को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जिसे लेकर आज इस उपलब्धि पर एक पत्रकारवार्ता का आयोजन IMA भवन में किया गया ।  IMA कानपुर की अध्यक्ष डा० नंदिनी स्स्तोगी, डॉ बृजेन्द्र शुक्ला उपाध्यक्ष आईएमए यूपी स्टेट जोन 3, डा० विकास मिश्रा, सचिव, डॉ कुणाल सहाय, उपाध्यक्ष, डॉ अमित सिंह गौर, उपाध्यक्ष, डॉ विकास शुक्ला, शुक्ला, सहायक निदेशक आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी, डॉ पंकज गुलाटी, पूर्व अध्यक्ष, डॉ प्रवीन कटियार, पूर्व अध्यक्ष, एवं डॉ एस के निगम पूर्व सचिव आईएमए कानपुर ने सम्बोधित किया।


आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डा० नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि आईएमए कानपुर शाखा को वर्ष 2023-2024 के लिये आईएमए उत्तर प्रदेश शाखा द्वारा दिनांक 30/11/2024 आईएमए यूपी कान 2024, गाजियाबाद में निम्मलिखित एवार्ड प्रदान किये गये तथा उन्होंने ये भी बताया कि आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ बृजेन्द्र शुक्ला आईएमए यूपी स्टेट जोन 3 के उपाध्यक्ष चुने गए हैं ये आईएमए कानपुर के लिए बहुत ही गर्व की उपलब्धि है।


1 – डॉ एस.एस. मिश्रा एवार्ड फॉर बेस्ट लोकल ब्रांच ऑफ आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024- आईएमए कानपुर ।

2 – डॉ० वी० के० कपूर एवार्ड फॉर उत्तम लोकल ब्रान्च प्रेसिडेंट आफ आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024- डॉ नंदिनी रस्तोगी ।

3 – रूप किशोर एण्ड चन्द्रानी टण्डन अवॉर्ड फॉर बेस्ट लोकल ब्रांच सचिव ऑफ आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024- डा कुनाल सहाय ।

4 – डॉ राज कपूर मेमोरियल एवार्ड फॉर उत्तम आईएमए सीजीपी रिफ्रेशर कोर्स 2023-24 बाय लोकल ब्रांच – आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी ।

5 – श्रीमती गुजेश्वरी तिवारी मेमोरियल अवॉर्ड फॉर बेस्ट ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी / चेयरमैन ऑफ ए सीएमई बाय सीजीपी -आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी डॉ विकास मिश्रा / डॉ विकास शुक्ला सब फैकल्टी अंडर आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024

6 – आईएमए यूपी स्टेट स्पेशल अवार्ड डॉक्टर फॉर डॉक्टर्स- डॉ अमित सिंह गौर ।

7 – प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवॉर्ड फॉर सर्विस रेंडर्ड टू आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024- डॉ शिवा कांत मिश्रा ।

8 – प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवॉर्ड फॉर सर्विस रेंडर्ड टू आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024- डॉ प्रवीन कटियार ।

9 – इनोवेटिंग हैल्थ केयर फॉर टुमारो अवॉर्ड Of Recognision 2023-2024 डॉ पंकज गुलाटी एडिटर जनरल 2023-24 आईएमए यूपी स्टेट ।


इसी क्रम में आईएमए हेड क्वाटर New Delhi द्वारा आईएमए कानपुर को उत्तम कार्यों हेतु निम्लिखित अवॉर्ड घोषित किए गए हैं।

1. आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवॉर्ड फॉर बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ लोकल ब्रांच डॉ नंदिनी रस्तोगी !

2. सेक्रेटीज एप्रिसिएशन अवॉर्ड फॉर आईएमए सीजीपी सब फैकल्टी 2024-प्रेसिडेंट/ सेक्रेटरी, अस्सिटेंट डायरेक्टर एंड असिस्टेंट सेक्रेटरी आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी -आईएमए कानपुर ब्रांच डॉ विकास मिश्रा / डॉ विकास शुक्ला !

3. आईएमए डॉ ए के. एन सिन्हा नेशनल अवॉर्ड (Alkem) – कंट्रीब्यूशन टू द मेडिकल फर्टरनिटी एंड डेडीकेशन टू द मॉडर्न मेडिसन-डॉ सुनीत गुप्ता !

आईएमए कानपुर के सचिव डॉ विकास मिश्रा ने बताया कि आईएमए कानपुर के लिए यह गौरव की बात है कि आईएमए उत्तर प्रदेश एवं नेशनल आईएमए द्वारा आईएमए कानपुर को उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न अवॉर्ड दिए गए है।


साथ ही डॉ विकास मिश्रा ने बताया ये भी बताया कि इस वर्ष हुए आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी के लिए इस बार सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए एवं मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा रजिस्टर्ड मेंबर को क्रेडिट प्वाइंट्स दिए गए पहली बार 3 दिन के हुए इस सीजीपी प्रोग्राम में आम जन ओर चिकित्सकों के लिए बहुत उपयोगी विषयों के साथ कम समय का पूरा सदुपयोग किया गया और इस वर्ष का आकर्षक विषय माडर्न मेडिसिन रहा। इस सफल और पुरस्कृत प्रोग्राम का पूरा श्रेय इस आईएमए सीजीपी के सहायक निदेशक डॉ विकास शुक्ला को जाता है।

आईएमए कानपुर में वर्ष 2023-2024 के सचिव डॉ कुणाल सहाय ने बताया कि 30 नवम्बर को गाजियाबाद में आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल, आईएमए यूपी स्टेट के अध्यक्ष डॉ एम एम पालीवाल, आईएमए यूपी के सचिव डॉ वी वी जिंदल के द्वारा यह सभी अवॉर्डस प्रदान किए गए हैं। आईएमए यूपी स्टेट जोन 3 के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डॉ बृजेंद्र शुक्ला ने बताया कि नेशनल आईएमए द्वारा यह सभी अवॉर्ड्स 27 दिसंबर 2024 को हाईटेक्स एग्जिबिशन सेंटर हैदराबाद, तेलंगाना में प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर डॉ अमित सिंह गौर, उपाध्यक्ष, डॉ विकास शुक्ला, सहायक निदेशक आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी, डॉ पंकज गुलाटी, पूर्व अध्यक्ष, डॉ प्रवीन कटियार, पूर्व अध्यक्ष, एवं डॉ एस के निगम पूर्व सचिव आईएमए कानपुर आदि लोग उपस्थित रहे।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर की हवा बनी ‘साइलेंट किलर’: दिवाली की चमक ने घेर लिया जहरीला धुंध, AQI 300 पार—बच्चों और अस्थमा मरीजों के लिए खतरे की...

@रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर कानपुर : दीवाली की रौनक अभी बाकी है, लेकिन कानपुर की हवा ने त्योहार...

दून इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली उत्सव

  कानपुर शहर के लोकप्रिय व प्रतिष्ठित रतन लाल नगर स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल के कलर्स विभाग में दीपावली...

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...
Enable Notifications OK No thanks