देश के कई हिस्सों में नजर आया शव्वाल महीने का चांद यानी कल पूरे देश भर में धूमधाम से ईद मनाई जाएगी. देश के कई राज्यों में आज भी ईद मनाई जा रही है, जिसमें केरल, कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. हालांकि, अन्य राज्यों में आज चांद का दीदार हुआ है. इस वजह से बाकी के राज्यों में कल यानी गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा
हिन्दुस्तान में कल ईद का त्यौहार मनाया जायेगा, 30वाँ रोज़ा आज पूरा हो जाने के बाद कल मुस्लिम ईद की नमाज़ अदा करेंगें, इसके साथ ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश करेंगें, ईद के मौके पर लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, ऐशबाग़ ईदगाह, टीले वाली मस्जिद समेत 1000 मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज़ अदा की जायेगी। ईद की नमाज़ को देखते हुए पुलिस ने कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है। हालाँकि कई इलाक़ों में शिया मुसलमानों ने आज ही ईद मनाई है, ऐशबाग़ ईदगाह के ईमाम मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए नमाज़ियों से अपील की है, नमाज़ से पहले फ़ितरा हक़दार तक पहुंचा दे और इस्लामी सेण्टर ऑफ़ इण्डिया की जानिब से जारी एडवाइज़री पर अमल करें।
माना जाता है कि रमजान के दौरान साफ मन से रोजा रखने वाले और नमाज अदा करने वाले लोगों पर अल्लाह की रहमत बरसती है. वहीं ईद उल फितर के साथ ही रोजे का भी समापन हो जाता है. इस दिन लोग सुबह नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं. उसके बाद वो एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. यही नहीं, इसके बाद लोगों का एक दूसरे के यहां जाना और अलग-अलग तरीकों से ईद का जश्न मनाने की शुरुआत होती है.