Digital Fraud: साइबर ठगो ने निकाला WhatsApp पर लूटने का नया तरीका, चंद मिनटों में अकाउंट हो जाता है खाली

Time to write @

- Advertisement -

DIGITAL FROUD : बदलते युग की तरह अपराध और अपराधी भी अपडेट हो रहे हैं ऐसे में अपराध जगत इन दिनों डिजिटल फ्रॉड की ओर तेज़ी से रुख कर रहा, आधुनिक युग में जैसे-जैसे डिजिटली लेन-देन बढ़ा है. वैसे ही जालसाज भी उतनी ही मुस्तैदी से सक्रीय हो रहें है और कहते हैं न सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाला हादसा होते देर नहीं लगती, ताजा मामला व्हाट्सएप को लेकर सामने आया है. जहां जालसाज यूजर्स को पहले चिकनी-चुपड़ी बातों में लाते हैं. जैसे ही यूजर्स को उन पर भरोसा होता है. वैसे ही आपके खाते में मोटा अमाउंट निल कर देते हैं. कुछ साइबर अपराधी वॉट्सऐप पर शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न के दिलाने का लालच देते हैं. साथ ही आपको भरोसे में लेने के लिए एक या दो पैनी स्टॅाक में आपको पैसा कमावा भी देंगे. लेकिन जैसे ही उन्हें आपके खाते की पूरी जानकारी हो जाएगी, पल भर में आपकी वर्षों की मेहनत खाली हो जाएगी.


ऑनलाइन ठगी का हो गए हैं शिकार? जानिए धोखाधड़ी होने पर क्या करें - Are you a  victim of online fraud Know what to do in case of cyber fraud lclv - AajTak


व्हाट्सएप पर भेजते हैं इनविटेशन : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों आपको व्हाट्सप को कोई भी इनविटेशन आ रहा है तो उसे एक्सेप्ट करने की गलती बिल्कुल न करें. क्योंकि ठग यूजर्स के व्हाट्सप पर पहले मैसेज ही भेजते हैं. उसके बाद यूजर्स को शेयर बाजार से बड़ी कमाई कराने का लालच देते हैं. इसके बाद आपको कुछ शेयर पर रिटर्न भी दिला सकते हैं. साथ ही जैसे ही उन्हें पता लगता है कि इस अकाउंट में पैसा ज्यादा है इसके बाद आपको बातों में फंसाकर चूना लगा देते हैं. यही नहीं ये ठग दिग्गज निवेशकों का नाम भी आपसे लेंगे. ताकि आपको पूरा विश्वास हो जाए कि वास्तव में शेयर मार्केट से जुड़ी कंपनी के लोग ही आपसे बात कर रहे हैं.


ठगी के नए-नए तरीके : इन दिनों ठगी का नया तरीका शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न दिलाना है. इसके अलावा लिंक भेजकर भी उसे क्लिक करने के लिए यूजर्स से अपील की जाती है. यही नहीं किसी प्रोडेक्ट को बेहद सस्ते दाम में बताकर भी ये लोग लिंक भेजते हैं. ताकि यूजर्स की पर्सनल डिटेल इनके पास आ जाए. हैरान करने वाली बात है कि इस काम के लिए ये अपराधी बाजार के दिग्गज निवेशकों के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें अजय कोचलिया और पोरिंजू वेलियाड़ जैसे बड़े नाम शामिल हैं.आपको बता दें कि शुरूआत में ये ठग आपको मुफ्त में स्टॅाक लेने के टिप्स देते हैं. जैसे ही उनकी दी हुई सलाह से निवेशक को रिटर्न मिलने लगता है. उसके बाद मोटा इनवेस्टमेंट करने की सलाह देते हैं. बस वहीं आप गच्चा खा जाते हैं..इसलिए इनके द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज को इग्नोर करें.


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...

“क्या धोनी जॉइन करेंगे मुंबई इंडियंस? वायरल तस्वीर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकॉनिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को...

कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला...
Enable Notifications OK No thanks