NEW DELHI : दिल्ली के दिल का हाल और सरकार के सर बंधने वाले ताज का फैसला हो गया है, जनता ने अपनी मन की बात ईवीएम से कह दी है। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. 6 एग्जिट पोल आए हैं. ताज़े आकड़े में सभी सीटों पर भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. आम आदमी पार्टी की सीटें आधी तक घटने का अनुमान जाहिर किया गया है। ऐसे में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बुधवार शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. मतदान का वक्त 6 बजे खत्म हो चुका है, लेकिन लाइन में लगे लोगों के वोट पड़ रहे हैं. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है.
चुनावी पंडितों की गणित के अनुमान के मुताबिक इस बार आप की सीटें पिछले बार के मुकाबले काफी घट सकती हैं, हालांकि दावा किया जा रहा है की इस बार भी सरकार केजरीवाल ही बनाएंगे. ताड़े आकड़ों के अनुसार इस बार नतीजों के दिन आप के 38-40, भाजपा के 30-32 और कांग्रेस के 0-1 सीट जीतने का अनुमान है