CM केजरीवाल की तबियत बिगड़ी, गिरफ्तारी के बाद से अब तक 4.5 किलो वजन घटा

Date:

- Advertisement -

ED की रेड के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की मुश्कलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से घट रहा है। दिल्ली के सीएम के तेजी से गिरते वजन ने डॉक्टर्स की चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद से अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन साढ़े चार किलो घट गया है। वह फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं।

सीएम केजरीवाल का वजन घटा : आप के प्रमुख के सूत्रों के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबियत ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद उनका वजन 4.5 किलोग्राम कम हो गया है। हालांकि तिहाड़ जेल के प्रशासन का कहना है कि वह ठीक हैं। जेल के डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थय की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

15 दिनों की न्यायिक हिरासत में है केजरीवाल : जानकारी दे दें कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने रिमांड खत्म होने पर सोमवार यानी एक अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा। इसके बाद सोमवार यानी 1 अप्रैल से वह तिहाड़ जेल में हैं। उन्हें तिहाड़ जेल की जेल संख्या 2 में रखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उन्हें डायबिटीज की समस्या से जूझना पड़ रहा है और ब्लड शुगर लेवल असामान्य हो रहा है। उनके ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में लाने के लिए उन्हें दवाएं दी गई हैं।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks