
BOLLYWOOD SINGER AMAAL MALIK IN IIT KANPUR : देश के जाने माने शिक्षण संस्थानों में से एक IIT कानपुर के टेक्नो कल्चरल फेस्ट टेककृति में बॉलीवुड गायक अमाल मलिक की प्रस्तुति ने छात्र छात्राओ को झूमने पर मजबूर कर दिया, जैसे ही अमाल मलिक ने “रोके ना रुके नैना गाने की धुन छेड़ी, कार्यक्रम स्थल पर छात्रों का हुजूम इकठ्ठा होकर शोर मचाने लगा, अमाल मलिक की परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया ।
————–
टेक्नो कल्चरल फेस्ट टेककृति कार्यक्रम के तीसरे दिन रात को जब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमाल मलिक स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी तो कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र छात्राओं ने “वंस मोर, वंस मोर” की गूंज के साथ उनका जोरदार स्वागत किया ।
इस दौरान छात्रों के जबरदस्त उत्साह और जोश को देखते ही गायक अमाल मलिक ने भी अपनी प्रस्तुति “मेरे साथ तुम रहो, जाने की बात ना करो” गाकर माहौल को और भी जबरदस्त बना दिया. वहीं अपने अनुभव को साझा करते हुए अमाल मलिक ने पत्रकारों से कहा, “आईआईटी कानपुर में मेरा अनुभव बेहद ही शानदार रहा ।
के सीईओ हर्षदीप तनेजा मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने छात्रों से जहां सीधा संवाद किया, वही अतिथियों ने छात्रों से कहा की वह स्टार्टअप शुरू करने के बाद खुद नौकरी ना करते हुए नौकरी देने वाले बन सकते हैं । अमाल मलिक के शानदार परफॉर्मेंस के बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम आज टेक्नो कल्चरल फेस्ट टेककृति में अपनी प्रस्तुति देते हुए धमाल मचाएंगे । ऐसे में आईआईटी कानपुर में हो रहे टेककृति के को-ऑर्डिनेटर प्रियांशु ने बताया रविवार को IIT के ‘टेककृति’ के समापन पर शाम को बॉलीवुड गायक सोनू निगम प्रोनाइट ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां पर वह अपनी प्रस्तुति से धमाल मचाएंगे. ऐसे में रविवार को चौथे दिन ही IIT कानपुर के टेक्नो कल्चरल फेस्ट ‘टेककृति’ का समापन भी होगा ।
