IIT कानपुर के टेक्नो कल्चरल फेस्ट ‘टेककृति’ में बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक ने लूटी महफ़िल

Time to write @

- Advertisement -

BOLLYWOOD SINGER AMAAL MALIK IN IIT KANPUR : देश के जाने माने शिक्षण संस्थानों में से एक IIT कानपुर के टेक्नो कल्चरल फेस्ट टेककृति में बॉलीवुड गायक अमाल मलिक की प्रस्तुति ने छात्र छात्राओ को झूमने पर मजबूर कर दिया, जैसे ही अमाल मलिक ने “रोके ना रुके नैना गाने की धुन छेड़ी, कार्यक्रम स्थल पर छात्रों का हुजूम इकठ्ठा होकर शोर मचाने लगा, अमाल मलिक की परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया ।


————–
टेक्नो कल्चरल फेस्ट टेककृति कार्यक्रम के तीसरे दिन रात को जब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमाल मलिक स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी तो कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र छात्राओं ने “वंस मोर, वंस मोर” की गूंज के साथ उनका जोरदार स्वागत किया ।

इस दौरान छात्रों के जबरदस्त उत्साह और जोश को देखते ही गायक अमाल मलिक ने भी अपनी प्रस्तुति “मेरे साथ तुम रहो, जाने की बात ना करो” गाकर माहौल को और भी जबरदस्त बना दिया. वहीं अपने अनुभव को साझा करते हुए अमाल मलिक ने पत्रकारों से कहा, “आईआईटी कानपुर में मेरा अनुभव बेहद ही शानदार रहा ।


के सीईओ हर्षदीप तनेजा मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने छात्रों से जहां सीधा संवाद किया, वही अतिथियों ने छात्रों से कहा की वह स्टार्टअप शुरू करने के बाद खुद नौकरी ना करते हुए नौकरी देने वाले बन सकते हैं । अमाल मलिक के शानदार परफॉर्मेंस के बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम आज टेक्नो कल्चरल फेस्ट टेककृति में अपनी प्रस्तुति देते हुए धमाल मचाएंगे । ऐसे में आईआईटी कानपुर में हो रहे टेककृति के को-ऑर्डिनेटर प्रियांशु ने बताया रविवार को IIT के ‘टेककृति’ के समापन पर शाम को बॉलीवुड गायक सोनू निगम प्रोनाइट ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां पर वह अपनी प्रस्तुति से धमाल मचाएंगे. ऐसे में रविवार को चौथे दिन ही IIT कानपुर के टेक्नो कल्चरल फेस्ट ‘टेककृति’ का समापन भी होगा ।



 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

कानपुर में जगह जगह विधि विधान से स्थापित हुए विध्नहर्ता, सांसद रमेश अवस्थी ने विशेष आरती में लिया गजानन का आशीर्वाद

कानपुर के संजय गांधी नगर, नौबस्ता में बाबा विश्वनाथ गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित 9वें गणेश...

TRIPS 2025: IIT कानपुर में नवाचार और नीति का महासंगम, टिकाऊ भविष्य की नींव!

रिपोर्ट @ अनुराग श्रीवास्तव कानपुर कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में चार दिवसीय टेक्नोलॉजी, रिसर्च, इनोवेशन और पॉलिसी...

यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाकेदार शतक, कानपुर सुपरस्टार्स की हार के बावजूद बटोरीं सुर्खियां

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता लखनऊ : यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन में मंगलवार को लखनऊ...

सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता शुभम अवस्थी की याचिका पर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र, डीजीसीए, उत्तराखंड सरकार व अन्य से मांगा जवाब

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - विशेष संवाददाता नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में बार-बार होने वाली हेलीकॉप्टर...
Enable Notifications OK No thanks