MUMBAI : BJP ने शनिवार को मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद पूनम महाजन की जगह चर्चित वकील उज्ज्वल देवराव निकम को अपना उम्मीदवार बनाया। निकम मुंबई आतंकी हमले के मामले में सरकारी वकील थे। निकम 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोटों और 26/11 हमलों के बाद पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब के मुकदमे जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों में विशेष लोक अभियोजक रह चुके हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मध्य बीजेपी ने मुंबई की उत्तर मध्य सीट से 26/11 हमलों के वकील रहे उज्वल निकम को मैदान में उतारा है, अधिवक्ता उज्ज्वल निकम 26/11 के अलावा कई और अहम् मामलों की वकालत कर चुके हैं, ऐसे में बीजेपी ने इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काटकर उज्ज्वल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है, पूनम महाजन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. मुंबई की इस सीट पर काफी समय से भारतीय जनता पार्टी विचार विमर्श कर रही थी ऐसे में कांग्रेस पार्टी की तरफ से उज्वल निकम का मुकाबला वर्षा गायकवाड होगा, बताते चले उज्ज्वल निकम आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाने के लिए जाने जाते रहे हैं और इस मुद्दे पर वह बेबाक राय रखते रहे हैं, साथ ही वह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में भी बने रहते हैं. 26/11 मुंबई हमलों में जिंदा पकड़े गए कसाब को फांसी दिलवाने में उनका अहम रोल रहा है !
उत्तर मध्य सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 1679891 मतदाता थे. बीजेपी की प्रत्याशी पूनम महाजन को जीत मिली थी, और उनको 486672 वोट मिले थे. जबकि पूनम महाजन के मुकाबले कांग्रेस की प्रत्याशी प्रिया दत्त जोकि संजय दत्त की बहन है वो दूसरे स्थान पर रही थीं. साल 2014 के चुनाव में भी पूनम महाजन ने प्रिया दत्त को इस सीट पर चुनाव में हराया था. मुंबई में 20 मई को पांचवे चरण में चुनाव होगा, एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम महाजन के टिकट कटने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि उनके टिकट काटने का निर्णय संगठनात्मक प्रतिक्रिया पर आधारित था. मुंबई की इस सीट पर पूनम महाजन के टिकट कटने को लेकर कुछ समय से संकेत मिल रहे थे !