लोकसभा की रणभेरी बजने के बाद अब सभी पार्टी अपने अपने प्रत्याशियों के नाम को लेकर खासा इतिहायत बरत रही है जहाँ बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पांंचवीं सूची आज यानी रविवार को जारी कर सकती है। सूची के दोपहर को आने की संभावना है, जिसमें पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश) के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किए जा सकते हैं। इससे पहले लिस्ट को लेकर शनिवार रात लगभग तीन घंटे तक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चली।
गाजियाबाद से ये होंगे उम्मीदवार : पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की चौथी लिस्ट में शामिल किए जाने वाले नामों पर मंथन किया गया। खबरों के मुताबिक, यूपी की शेष 24 सीटों (जिन पर प्रत्याशियों का ऐलान होना है) में से 10 सीटों के लिए उम्मीदवार फाइनल कर लिए गए हैं। गाजियाबाद से अतुल गर्ग और मेरठ से अरुण गोविल को मौका मिल सकता है, वहीं सहारनपुर से राघव लखनपाल तथा मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश सिंह प्रत्याशी हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक, बैठक के दौरान ओडिशा की 21 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया। संभलपुर से धर्मेद्र प्रधान, पुरी से संबित पात्रा तथा भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। ये भी बताया गया कि दो सिटिंग सांसदों का टिकट कट सकता है। मीटिंग में राजस्थान की आठ सीटों पर चर्चा की गई। साथ ही पश्चिम बंगाल की बाकी सीटों पर बातचीत की गई।