वर्ष 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का पदार्पण हुआ है ऐसे में भारत के नए बैटिंग स्टार सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव ज्यूरेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया था. सरफराज और ज्यूरेल को 1 करोड़ रुपये की वार्षिक रिटेनरशिप फीस पर ग्रुप सी में शामिल किया गया था।
इन दोनों ने मौजूदा सीजन में तीन टेस्ट खेलने के मानदंड पूरे कर लिए हैं. सोमवार को हुई बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की बैठक में दोनों के नामों को मंजूरी दे दी गई. बीसीसीआई ने 28 फरवरी को साल 2023-24 के लिए खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 30 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे, लेकिन अब इस लिस्ट में बदलाव कर दिया गया है. केंद्रीय अनुबंध सूची में अब 30 की जगह 32 खिलाड़ी हैं। सरफराज और ज्यूरेल का नाम भी जुड़ चुका है