

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव – कानपुर
कानपुर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, कानपुर नगर निगम ने शहर में बढ़ती पार्किंग समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मोतीझील सभागार में एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार, केडीए सचिव अभय कुमार, समेत अपर नगर आयुक्त, जिला प्रशासन, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, केस्को और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत करने हेतु कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई ।
पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्णय
बैठक में शहर में यातायात सुगमता और जनसुविधा सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित निर्णय लिए गए:
1. पार्किंग स्थलों का चिन्हितकरण : शहर में विधिवत पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे, जिनमें स्पष्ट साइनबोर्ड और मार्किंग की व्यवस्था होगी।
2. नो-पार्किंग जोन : यातायात बाधित करने वाले क्षेत्रों को नो-पार्किंग जोन घोषित किया जाएगा, साथ ही सूचनात्मक संकेतक लगाए जाएंगे।
3. अतिक्रमण पर कार्रवाई : चिन्हित पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमण को तत्काल हटाने के लिए जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
4. अवैध पार्किंग पर सख्ती : अवैध पार्किंग करने वालों पर जुर्माना और क्रेन द्वारा वाहन जब्ती की कार्रवाई होगी।
5. यातायात और जनसुविधा : पार्किंग प्रबंधन में जनता को असुविधा न हो और यातायात पुलिस के साथ समन्वय से आवागमन सुचारू रखा जाएगा।
तकनीकी और जागरूकता पहल
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। पार्किंग प्रबंधन को और प्रभावी बनाने के लिए डिजिटल टिकटिंग और कैमरा निगरानी जैसे तकनीकी साधनों का उपयोग किया जाएगा। साथ ही, जनता को पार्किंग नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
नागरिकों से अपील
नगर आयुक्त ने कानपुरवासियों से अपील की कि वे पार्किंग नियमों का पालन करें और शहर को यातायात के दृष्टिकोण से सुगम और व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें। यह पहल न केवल यातायात प्रबंधन को बेहतर करेगी, बल्कि कानपुर को एक स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
–
An important meeting was held in the Municipal Corporation auditorium regarding parking reform, important discussion was held on parking revolution and traffic ease.