WORLD NEWS : ईरान में हुए दर्दनाक हादसे में अब ईरान को एक दिन बाद ही अपना नया हाकिम मिल गया है. बताते चले सोमवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद नए प्रेसिडेंट के नाम का ऐलान कर दिया गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता इमाम अली खामेनेई ने देश में 5 दिनों की सार्वजानिक शोक की घोषणा करते हुए नए राष्ट्रपति के नाम का ऐलान किया। उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को अस्थायी रूप से नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। वो 50 दिनों तक राष्ट्रपति बने रहेंगे, इस दौरान चुनाव कराया जायेगा। इसके अलावा नए विदेश मंत्री के तौर पर अली बघेरी कानी को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने अगस्त 2021 में पद संभालने के बाद मोहम्मद मोखबर को अपना पहला उपराष्ट्रपति नामित किया था। बता दें कि मोहम्मद मोखबर ने वर्षों तक अयातुल्ला अली खामेनेई के आदेश पर बने फाउंडेशन का नेतृत्व किया था। उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर देजफुली राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के बाद ईरान में दूसरे नंबर के राजनेता हैं, जिनकी प्रशासन पर मजबूत पकड़ है। मोहम्मद मोखबर देजफुली 8 अगस्त 2021 से ईरान के 7वें उपराष्ट्रपति बने।
#BREAKING
Iran Red Crescent and Army are trying to transfer the bodies of the tragic incident. pic.twitter.com/BYbRAdrrzu— Tehran Times (@TehranTimes79) May 20, 2024