ADG आलोक सिंह की पहल, मुठभेड़ कर अपहरण हुए बच्चे को बचाने के बाद पुलिस टीम को कैश रिवॉर्ड और मेडल दिलाने में लगे

Time to write @

- Advertisement -

कन्नौज : दरअसल कन्नौज जिले के छिबरामऊ कस्बे की कांशीराम कॉलोनी में प्रेमिका की अनदेखी से आहत युवक शुक्रवार दोपहर उसके घर में घुस गया और आठ साल के बेटे को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे मनाती रही, लेकिन वह प्रेमिका को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। कभी अपनी कनपटी पर तमंचा रखता तो कभी बच्चे की कनपटी पर रखकर गोली मारने की धमकी देता। इस पूरे मामले का संज्ञान ADG आलोक सिंह ने लिया और टीम लगाकर मॉनिटरिंग की और पुलिस ने बहादुरी दिखते हुए आरोपी युवक के पैर में गोली मार कर बच्चे तो सकुशल बचा लिया।


क्या है पूरा मामला

कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 84 के एक घर में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे तालग्राम थाना क्षेत्र के सलेमपुर का रहने वाला दीपू अचानक घुस गया। उसका दावा था कि यहां रहने वाली महिला से उसने चार माह पहले कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन वह अब उससे पीछा छुड़ाना चाहती है। इसी से नाराज युवक ने प्रेमिका और उसके तीनों बच्चों से मारपीट शुरू कर दी। कॉलोनी के लोगों ने किसी तरह प्रेमिका और उसके दो बच्चों को तो छुड़ा लिया, लेकिन आठ साल के बेटे को उसने कमरे में बंधक बना लिया। पहले तो कालोनी के लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन गोली मारने की धमकी के चलते वह लोग पीछे हट गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे समझाती रही, लेकिन वह अपनी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी देता रहा। पुलिस पहले तो विनती करती रही, लेकिन फिर इस पूरे मामले का संज्ञान लिया ADG आलोक सिंह ने कन्नौज पुलिस की एक टीम को अलग से बच्चे को बचाने का टास्क दिया गया।


कन्नौज पुलिस की टीम ने बड़ी ही सतर्कता से अंदर घुसकर पहले बच्चे को मुक्त कराया। इस बीच दीपू ने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद घायल दीपू को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।
इस पूरे मामले के बाद अब ADG जोन आलोक सिंह ने बहादुरी दिखा कर बच्चे को बचने वाली को कैश रिवॉर्ड और मेडल दिलाने की बात कही है।


 

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

Related articles

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर स्वदेशी स्ट्राइक, कानपुर में व्यापारियों ने भरी स्वदेशी हुंकार’

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : दीपावली की चकाचौंध से पहले कानपुर के कोपरगंज बाजार में स्वदेशी...

कानपुर धमाके पर पाकिस्तानी हैंडल से फर्जी दावा: 8 सैनिकों की मौत की अफवाह, एजेंसियां साजिश की जांच में जुटीं

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिस्री बाजार के पास मरकज मस्जिद के निकट बुधवार की रात...

“क्या धोनी जॉइन करेंगे मुंबई इंडियंस? वायरल तस्वीर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी”

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकॉनिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को...

कानपुर में 13 साल के बच्चे ने मैगी के लिए चुराई बहन की सगाई की अंगूठी, दुकानदार की सूझबूझ से बची सगाई

■ रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव - कानपुर कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक हैरान करने वाला...
Enable Notifications OK No thanks