महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर MVA के सहयोगी दलों के बीच सहमति बन गई है. उद्धव की शिवसेना, कांग्रेस और NCP के बीच सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय कर लिया गया है. फॉर्मूले के मुताबिक अगर प्रकाश आंबेडकर महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो चारों पार्टियों के बीच में सीटों के बंटवारे का गणित कुछ इस तरह से हो सकता है. 20 शिवसेना (UBT), 15 कांग्रेस, 9 (एनसीपी शरद पवार और वंचित को 4 सीट. जानकारी के मुताबिक, वंचित के साथ आने पर शिवसेना (UBT) अपने कोटे से दो सीट, कांग्रेस एक सीट और एनसीपी (शरद पवार) अपने कोटे से एक सीट देने को तैयार है !
कुछ सीटों को लेकर फंसा था पेंच : बता दें कि इससे पहले महाविकास अघाड़ी के अंदर कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ था. बीते कई दिनों से एमवीए में बैठक पर बैठक हो रही थी, लेकिन सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पा रही थी. इस बीच एमवीए के एक नेता ने बताया था कि ज्यादातर सीटों पर बात बन गई है, लेकिन कुछ सीटों को लेकर अभी गाड़ी अटकी हुई है. इसी दौरान अब सीट बंटवारे को लेकर नया फॉर्मूला सामने आया है.