राष्ट्रीय सचिव व् 3 बार के विधायक अजय कपूर ने कॉंग्रेस से दिया इस्तीफ़ा, थामा भाजपा का दामन, कहा देश सेवा के लिए भाजपा जरुरी !

Date:

- Advertisement -

कानपुर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व 3 बार के कांग्रेस से पूर्व विधायक मलिक अजय कपूर ने बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने एक दिन पहले ही 12 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस में उन्हें प्रियंका और राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता था. उनके कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में निकली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान वह पूरे समय राहुल गांधी के साथ उनके कदम से कदम मिलकार चल रहे थे. अजय कपूर भाजपा कानपुर के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के रिश्तेदार व् काफी करीबी भी माने जाते हैं

कानपुर में माने जा रहे थे टिकट के बड़े दावेदार : कानपुर लोकसभा सीट पर अजय कपूर कांग्रेस के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन, बीते दिनों कांग्रेस में सीट को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस छोड़ना ही बेहतर समझा. कानपुर सीट में भाजपा के अंदर मचे घमासान को देखते हुए. उन्होंने टिकट की उम्मीद में पाला बदलना ही बेहतर समझा है. कानपुर लोकसभा सीट पर भाजपा अंदर खाने पहले से ही प्रत्याशी तलाश रही थी, क्योंकि मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी को लेकर वहां भी भीतर गुटबाजी काफी अधिक थी. खास तौर पर यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सत्यदेव पचौरी गुट में टिकट को लेकर काफी खींचतान चल रही थी. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के रिश्तेदार होने के कारण अजय कपूर का भाजपा में आने का कयास पहले से ही लगाया जा रहा था. कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में आने वाली 10 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे. लेकिन, कानपुर लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौड़ी की सीट नहीं घोषित की थी. जिसके बाद से वह लगातार दिल्ली के चक्कर काट रहे थे.

आपको बता दें कि अजय कपूर की गिनती यूपी कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है. दरअसल, अजय कपूर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी नेताओं में से थे. अजय कपूर गोविंद नगर किदवई नगर विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक रहे. अजय कपूर को कानपुर की जनता ने गोविंदनगर नगर सीट से 2002 से लेकर 2012 तक कांग्रेस के विधायक के रूप में चुना. इसके बाद 2012 से 2017 तक अजय कपूर किदवई नगर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक चुने गए. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किदवई नगर से अजय कपूर को अपना उम्मीदवार बनाया था और भाजपा से महेश त्रिवेदी उम्मीदवार थे. लेकिन, अजय कपूर को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2022 में भी अजय कपूर को हार का सामना करना पड़ा. 2022 के विधानसभा चुनाव में हुए नामांकन के अनुसार, अजय कपूर के पास 69 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति घोषित की थी. जबकि, 15 साल पहले 2007 के नामांकन के दौरान उनकी कुल संपत्ति 5.8 करोड़ रुपए थी. अजय कपूर को कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल के बाद कांग्रेस का सबसे मजबूत चेहरा माना जाता था. 2014 में श्री प्रकाश जायसवाल के चुनाव हारने के बाद करीब एक दशक सेवा कानपुर में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

अन्य भाषा में पढ़े :

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की साक्षी कुमारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट : अल्का राजपूत  कानपुर । हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में कानपुर की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फैशन...

गौरवांजली समिति ने धूमधाम से मनाया अपना 20वाँ विदूषी सम्मान समारोह, 300 से अधिक होनहारों को किया सम्मानित

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव KANPUR : उत्तरप्रदेश की मशहूर संस्कृतिक संस्था गौरवांजली द्वारा आज कानपुर के काकादेव स्थित BSS...

व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हज़ार वसूलने पर कानपुर में दो दरोगा और पार्षद को हुई जेल

कानपुर : घाटमपुर में मोमबत्ती का कारखाना व्यापारी को टॉर्चर कर 50 हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज,...

रिटायर्ड आर्मीमैन से दिन दहाड़े लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर ।

KANPUR : आपको बताते चले कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में बीते सप्ताह एक्स आर्मीमैन से दिनदहाड़े चैन लूट की...
Enable Notifications OK No thanks